Axar Patel: इमर्जिंग एशिया कप 2023 का आयोजन श्रीलंका में हो रहा है, जिसमें इंडिया A टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना जलवा बिखेरा है. 21 जुलाई को भारत Aबनाम बांग्लादेश A के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत के एक गेंदबाज़ ने कहर ढा दिया. उन्होंने इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश करते हुए चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया. अब ऐसा माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी के दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) का करियर खत्म हो सकता है.
Axar Patel का करियर हो सकता है बर्बाद
हम बात कर रहे हैं इमर्जिंग एशिया कप 2023 में कमाल का प्रर्दशन करने वाले निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) की, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरा है. निशांत सिंधु ने न सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ बल्कि यूएई, नेपाल और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया का दरवाज़ा खुल सकता है. वहीं फैंस का मानना है कि बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगकर निशांत सिंधु को अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह टीम इंडिया में जल्द शामिल कर सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ झटके पांच विकेट
इमर्जिंग एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) ने कमाल की गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने 8 ओवर के स्पेल में 2.50 की इकॉनमी रेट के साथ 20 रन खर्च कर 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. निशांत सिंधु की दमदार गेंदबाज़ी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए. उनकी किफायती और धारदार गेंदबाज़ी के आगे इंडिया A ने बांग्लादेश को 51 रनों से हरा दिया.
160 रनों पर सिमट गई बांग्लादेश
इस मैच की बात करें तो इंडिया A ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 211 रन बनाए थे. टीम इंडिया की ओर से कप्तान यश धुल ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 85 गेंद में 66 रन बनाए. 212 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 160 रनों पर सिमट गई. बाग्लादेश की ओर से तनज़ीद हसन ने 51 रन बनाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबला 51 रनों से अपने नाम कर लिया.
कैसा रहा है निशांत सिंधु का करियर
निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) ने घरेलू क्रिकेट में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 921 रन बनाए हैं, जबकि 27 विकेट भी अपने नाम किया है. उन्होंने 3 शतक जबकि 5 अर्धशतक भी ठोके हैं. इसके अलावा लिस्ट A के 11 मैच में उन्होंने 115 रन बनाए हैं और 15 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 8 टी-20 मैच में 90 रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट भी झटके हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा