Team India: एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऑस्ट्रेलिया इसी महीने भारत का दौरा करने आ रही है. जहां विश्व कप से पहले दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें टीम की कमान पैट कमिंस को मिली है. हालांकि भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. आइए वनजे सीरीज से पहले जान लेते हैं कि वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का संभावित 18 सदस्यीय स्क्वाड कैसा हो सकता है?
जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है कप्तानी
भारत में वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. जिसमें 3 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 हाथ करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि कप्तान के तौर चयनकर्ता रोहित शर्मा को आराम देते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तानी सौंप सकते हैं.
बुमराह कई मौको पर टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट में कप्तानी की है. जबकि हाल ही में उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में मौर्चा संभाला था. जहां भारत को उनकी कैप्टेंसी में जीत मिली थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
रोहित-सिराज और हार्दिक को मिल सकता है आराम
टीम इंडिया (Team India) विश्व कप से पहले लगातार क्रिकेट खेल रही है. करीब दो-ढाई महीने आईपीएल खेलने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी इंग्लैंड में WTC खेलने के लिए रवाना हो गए थे. जिसके बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेली. हाल ही में एशिया कप में श्रीलंका में एशिया कप जीता है. ऐसे में चयनकर्ता विश्व कप से पहले अपने मैन खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दे सकते हैं.
ताकि विश्व कप में वह पूरी एनर्जी के साथ टीम के साथ जुड़ सकें. लगातार क्रिकेट खेलने के चक्कर में पाकिस्तान को नसीम शाह के रुप में बड़ा झटका लगा है. वह इंजरी के चलते विश्व कप जैसे बड़े टूर्नांमेंट से बाहर हो गए हैं. इन सब गतिविधियों को देखते हुए भारतीय मैनेजमेंट ऐसी गलतियों को नहीं दोहराना चाहेंगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के भारक की संभावित 18 सदस्यीय टीम: यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन ,, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़े: एशिया कप के जश्न में रोहित-विराट ने एक साथ मटकाई कमर, पंजाबी स्टाइल में किया डांस, जमकर वायरल हुआ VIDEO