/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/dFak0p3RSQV1aifnTgW7.png)
भारतीय टीम (Team India) को अब इंग्लैंड का दौरा करना है। जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार हैं, सीरीज जून में खेली जानी है। लेकिन सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों की स्क्व़ॉड लगभग फिक्स हो चुकी है। अच्छे प्रदर्शन को लेकर चर्चा में आए खिलाड़ियों की सीरीज में मौका मिल सकता है। ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर जहां टीम में वापसी कर सकते हैं, तो भुवनेश्वर कुमार भी एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं। इसी के साथ ही मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को बाहर किया जा सकता है। साथ ही कई खिलाड़ियों को मौका भी मिल सकता है।
इन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में वापसी
भारतीय टीम (Team India) और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के साथ ही भुवनेश्वर कुमार को टीम में एक बार फिर से वापसी का मौका मिल सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी के साथ ही धाकड़ खिलाड़ी सरफराज खान भी कमबैक कर सकते हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया के लिए दोबारा खेलने का मौका मिल सकता है। श्रेयस अय्यर के बाद प्रदर्शन के दम पर वापसी कर सकते हैं। इसी के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर को भी टीम में वापसी का मौका मिलेगा। खिलाड़ी ने हाल ही में रणजी सीजन में काफी अच्छा परफॉर्म किया है और घरेलू सीजन में 0 शतक जड़े हैं। उनकी वापसी पक्की मानी जा रही है।
इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर?
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खासतौर पर इंग्लैंड की बाउंसी पिचों के लिए तेज गेंदबाजी यूनिट पर सभी की नजरें होगी, तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को बाहर के नाम पर चर्चा मुश्किल लग रही है। बुमराह अभी इंजर्ड हैं और शमी की फिटनेस हमेशा से ही समस्या रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी वो कई बार अपनी चोट से जूझते हुए नजर आए थे।
ऐसे में टेस्ट में लंबे स्पेल डालना उनके लिए मुश्किल हो सकता है और बोर्ड भी उनके फिटनेस के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं करना चाहेगा। ऐसी स्थिती में दोनों ही खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) में जगह फिलहाल बनती नहीं दिख रही है। इसी के साथ ही मोहम्मद सिराज भी टीम से बाहर हो सकते हैं। इसका कारण घरेलू और विदेशी पिचों पर उनका पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन रहा है।
किसे मिलेगी कप्तानी
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के समय ही रिटायरमेंट की बात से इनकार कर दिया था। लेकिन अब कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि मैनजेट उन्हें ही इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी के तौर पर भेजने का फैसला किया है। फिलहाल अस पर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है लेकिन उनके आईसीसी टूर्नामेंट में योगदान को देखते हुए बोर्ड एक और चांस देने का फैसला कर सकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के लिए ये सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम होने वाली है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम-
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, करुण नायर, ईशान किशन, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
डिसक्लेमर- अभी बीसीसीआई की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। ये टीम एक्सपर्ट्स से राय करने के बाद और खिलाड़ियो के प्रदर्शन के लिहाज से तैयार की गई है।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पूरे एक साल बाद चमकी इस ऑलराउंडर की किसमत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए मिल सकता है मौका