BCCI के ऐलान से पहले ही लीक हुई एशिया कप के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, तिलक वर्मा-शिवम दुबे को मिला बड़ा मौका

Published - 20 Aug 2023, 09:57 AM

17-member team India selected for Asia Cup leaked before BCCI announcement Tilak Verma-Shivam Dube g...

Team India: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India)अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. वहीं फैंस भी भारतीय टीम को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

सोशल मीडिया पर लीक हुई टीम

Team India

एशिया कप 2023 को लेकर टीम इंडिया (Team India) के होने वाले स्क्वाड की चर्चा चारों ओर हो रही हैं, वहीं एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. हम आपको बता दें कि, जिस अकाउंट से टीम इंडिया की घोषणा का ट्वीट वायरल हो रहा है, वह बीसीसीआई के फेक अकाउंट से साझा किया गया है.

इस ट्वीट में उप-कप्तानी का ज़िम्मा जसप्रीत बुमराह को बताया जा रहा है. इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्याकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, युज़ी चहल, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बताया जा रहा है.

क्या जसप्रीत बुमराह संभालेंगे उप-कप्तानी का ज़िम्मा

Jasprit bumrah

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि एशिया कप 2023 में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया (Team India) की उप-कप्तानी का ज़िम्मा संभाल सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस बात की जानकारी साझा नहीं की गई है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह इन दिनों आयरलैंड दौरे पर हैं, जहां पर टीम इंडिया तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. खास बात यह है कि आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में है.

21 अगस्त को हो सकता है आधिकारिक ऐलान

Rohit Sharma

बीसीसीआई एशिया कप 2023 से पहले एक मीटिंग का आयोजन करने वाली है, इस बैठक में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी भाग लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान 21 अगस्त को हो सकता है. वहीं लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है. देखना दिलचस्प होगा की एशिया कप के लिए किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Shivam Dube asia cup 2023 Rohit Shrama IND vs PAK Tilak Varma team india jasprit bumrah bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.