एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक-गिल-संजू बाहर, तो ईशान समेत इन 5 खिलाड़ियों को मिला पहला मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
17-member Team India announced for Asia Cup 2023 Hardik Pandya-Shubman Gill-Sanju Samson out

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट को शुरु होने में अब महज 15 दिन से भी कम का समय बचा है. इस मेगा इवेंट में कुल 6 देश हिस्सा लेने वाले हैं. जिसमें मुख्य रूप से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान शामिल हैं.

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए बीसीसीआई अपने युवा खिलाड़ियों से सजी हुई टीम का ऐलान कर सकती है. इस टूर्नामेंट के लिए हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और शुममन गिल का पत्ता कट सकता है. इसके अलावा पांच युवा खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार एशिया कप में मौका मिल सकता है.

सलामी बल्लेबाज़ में तीन बल्लेबाज़ों का पलड़ा भारी

team india

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. क्योंकि शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में निराश प्रदर्शन किया था. ऐसे में उन्हें एशिया कप 2023 की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं ईशान किशन को भी बतौर सलामी बल्लेबाज़ टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है. ईशान और यशस्वी पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले सकते हैं.

मिडिल ऑर्डर में ये नाम हैं शामिल

team india

मीडिल ऑर्डर की बात करें तो पर विराट कोहली के अलावा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है. मिडिल ऑर्डर में तीन बल्लेबाज़ ऐसे हैं जो पहली बार एशिया कप में भाग लेते हुए नज़र आ सकते हैं. इन बल्लेबाज़ों में श्रेस अय्यर, तिलक वर्मा और शिवब दुबे का नाम शामिल है. शिवम टीम को ज़रूरत पड़ने पर एक मिडियम पेसर का किरदार प्ले कर सकते हैं.

कुछ ऐसा हो सकता है गेंदबाजी आक्रमण

team india

टीम इंडिया की बड़े टूर्नामेंट में गेंदबाज़ी विभाग हमेशा से एक कमज़ोर कड़ी सबित होती आई हैं. ऐसे में एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई स्पिन गेंदबाज़ी के लिए अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल,को स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक के पास हो सकता है. ऐसे में अजीत अगरकर इन 17 खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए रावाना कर सकते हैं.

Asia Cup 2023 के लिए संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india shreyas iyer ISHAN KISHAN yashasvi jaiswal asia cup 2023 Tilak Varma Shivam Dubey