Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है. साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहले टी 20 सीरीज खेली जाएगी जो 10, 12, 14 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित है. 2024 में टी 20 विश्व कप खेला जाना है इस लिहाज से ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. आईए देखते हैं कि टी 20 दौरे के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया.
हार्दिक की कप्तानी जा सकती है
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाया जा सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की हार के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठे हैं और इसी वजह से उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. अगले साल टी 20 विश्व कप को देखते हुए रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वापसी हो सकती है.
मध्यक्रम में इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका
रोहित शर्मा के साथ ही टीम में विराट कोहली की वापसी भी होगी ताकि मध्यक्रम को मजबूती मिल सके. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर) को भी मौका मिल सकता है. बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है.
इन गेंदबाजों को मौका
साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज के 15 सदस्यीय टीम इंडिया में 4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर को मौका दिया जा सकता है. 4 तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है. वहीं कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को बतौर स्पिनर टीम में शामिल किए जा सकते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
ये भी पढ़ें- आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान! टीम इंडिया में मिला जितेश को डेब्यू, बुमराह करेंगे कप्तानी