ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए 17 सदस्यीय टीम आई सामने, विराट-रोहित-जसप्रीत की वापसी, तो अय्यर-संजू का कटा पत्ता
Published - 25 Aug 2025, 05:56 PM | Updated - 25 Aug 2025, 06:21 PM

Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) 9 सितंबर से शुरु हो रही एशिया कप 2025 में हिस्सा लेगी. वहीं इस टूर्मामेंट के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है.
ऐसे में फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को दोबारा एक साथ मैदान पर खेलते हुए देखने को मिल सकता है. आइए इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Team India का हिस्सा होंगे विराट-रोहित
टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया जाना है. इस बीच दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है. दोनों खिलाड़ी आखिरी बार फरवरी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए.
टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद रोहित और विराट का पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयनकर्ता दोनों सीनियर बल्लेबाजों को 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
इस सीरीज में रोहित शानदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को करारा जबाव देना चाहेंगे. जो उनके संन्यास का ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. रोहित शर्मा पहले भी कह चुके हैं कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है, वह देश के लिए कुछ साल अपना और योगदान देना चाहते हैं.
बुमराह और हार्दिक की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया को हराना, यह काम सिर्फ टीम इंडिया (Team India) ही कर सकती है. भारत ने हमेशा से कंगारू टीम को कड़ी टक्कर दी है. ऐसे में चयनकर्ता अपने स्टार खिलाड़ियों को वापसी का कॉल दे सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने फरवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेला है, वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जा सकता है.
पांड्या अपनी बैटिंग और बॉलिंग से करामात करने में नहीं चूकते हैं. वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड के बेहतरीन गेंदबाजों में एक जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी यूनिट को लीड कर सकते हैं. उनके आंकड़े कमाल के हैं. बुमराह ने वनडे करियर में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए तो वो टीम ऑस्ट्रेलिया है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 21 मैचों में 30 विकेटे ली है.
अय्यर-संजू के हाथ लग सकती है निराशा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है. उनकी वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है. उनकी वापसी के बाद संजू सैमसन को बड़ा झटका लग सकता है. पंत के चुने जाने के बाद उनका इस दौरे पर सिलेक्ट हो पाना संभव नहीं दिखता है.
वहीं विराट कोहली वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनते हैं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है. क्योंकि, मध्य क्रम में पहले से केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी ने अपनी जगह पक्की कर रखी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
IND vs AUS 2025 : वनडे सीरीज का शेड्यूल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर