एशिया कप 2023 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया होगी रवाना, सूर्या कप्तान, 8 खिलाड़ी करेंगे पहला श्रीलंका दौरा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
16-member team India will leave for Asia Cup 2023 Suryakumar Yadav will be the captain

टीम इंडिया (Team India) फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. अब तक खेले गए पहले मुकाबले में टीम ने डीएलएस मेथड से मुकाबला 2 रन से अपने नाम किया. इस सीरीज़ के बाद टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होने वाली है. लेकिन खास बात यह है कि बीसीसीआई विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए अपने कुछ सीनियर खिलाड़ी को आराम दे सकती है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India)की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हो सकती है. इसके अलावा भारतीय टीम में कुल 8 खिलाड़ी ऐसे शामिल हो सकते हैं, जो पहली बार श्रीलंका का दौरा कर सकते हैं.

सूर्या को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मदारी

Suryakumar yadav

विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए और वर्क लोड के कारण आगामी एशिया कप के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में टीम बोर्ड एक बड़ा फैसला ले सकते हैं. फैंस ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. टीम इंडिया के लिए सूर्या ने 26 वनडे मैच में अपना योगदान निभाया है और 511 रनों को अपने नाम भी किया है. ऐसे में बोर्ड उन्हें एशिया कप 2023 के लिए कप्तान बना सकता है.

इन 8 खिलाड़ियों को मिल सकता है पहला मौका

Team india माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India)के स्क्वाड में 8 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतीभा को साबित किया था. इन 8 खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल का पहला नाम आता है. उन्होंने वेस्टइंडीज़ दौरे पर खास प्रभावित किया है. ऐसे में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है. उनके अलावा जितेश शर्मा, रियान पराग, नेहाल वढेरा, रजत पाटीदार, सुयश शर्मा, यश धुल और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है.

एशिया कप के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, नेहाल वढेरा, रजत पाटीदार, सुयश शर्मा, अभिषेक शर्मा, हर्षित रना, यश धूल और यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह, यूज़वेन्द्र चहल और मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india asia cup 2023 Suryakumar Yadav