बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन! CSK के 3 खिलाड़ियों की वापसी
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों का सिलेक्शन हो सकता है. वहीं टीम इंडिया (Team India) में बांग्लादेश के खिलाफ CSK के इन 3 प्लेयर्स को खेलते हुए देखा जा सकता है.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team Indi का चयन! CSK के 3 खिलाड़ियों की वापसी Photograph: ( Google Image )
Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल विदेश दौरे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें भारत को जीत मिली थी. वहीं अब टीम इंडिया (Team India) को इस साल बांग्लादेश के दौरे के लिए उड़ान भरनी है. जहां भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. उससे पहले चयनकर्ता अजीत अगरकर भारतीय टीम का ऐलान कर सकते हैं. आइए आपको दौरे से पहले भारत के संभावित स्क्वाड के बारे में बताते हैं. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के इन 3 घातक खिलाड़ियों को बी शामिल किया जा सकता है.
बांग्लादेश के साथ Team India खेलेगी 3 टी20 मैच
बांग्लादेश के साथ Team India खेलेगी 3 टी20 मैच Photograph: ( Google Image )
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अगस्त में बांग्लादेश दौरे के लिए उड़ान भर सकती है. जहां फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें सूर्यकुमार को एक बार फिर कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. पिछले साल भारत ने पिछले अक्टूबर में भारत के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह से हाल मिली थी. वहीं ऐसे में बांग्लादेश अपने घर में इस हार का हिसाब-किताब पूरा करना चाहेगी. क्योंकि. बांग्लादेश धरेलू कंडीशन में किसी भी टीम के लिए चुनौती पेश कर सकती है. ऐसे में सूर्या की अग्नी परीक्षा होगी.
CSK के 3 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हो सकती है. उन्हें इस साल जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. जिसके बाद से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौके नहीं मिले. ऐसे में इस दौरे पर उनकी वापसी हो सकती है. वहीं ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर का भी सिलेक्शन हो सकता है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ 119 रनों की शतकीय पारी खेली थी. जबकि मेघालय के खिलाफ 1 मैच में 8 विकेट लेने में सफल रहे थे. इसके अवाला शिवम दुबे को भी देखा जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभालित 16 सदस्यीय दल : शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।