हो गया तय! 4 मार्च को सेमीफाइनल में इस टीम से होने वाली है टीम इंडिया की भिड़ंत, फिर कुरेदे जाएंगे पुराने जख्म
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) का सफर अभी तक शानदार रहा है. दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. 4 मार्च को इस टीम से होगी भिड़ंत
हो गया तय! 4 मार्च को सेमीफाइनल में इस टीम से होने वाली है Team India की भिड़ंत, फिर कुरेदे जाएंगे पुराने जख्म Photograph: ( Google Image )
रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया है. अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं. पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली. वहीं दूसरे मुकाबले में चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से कारारी शिस्त दी. इस हार के बाद मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए तो जबकि भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लगी. भारत तो 4 मार्च को ऐसी टीम से सामना होने जा रहा है. भारत को पहले भी बड़े मैचों में कई बार हराकर विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ चुकी है. ऐसे में रोहित शर्मा को इस टीम से सतर्क रहना होगा.
4 मार्च को Team India सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगी
4 मार्च को Team India सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगी Photograph: ( Google Image )
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ग्रुप A से दो टीमों ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. इस ग्रुप से टीम इंडिया (Team India) क्वालिफाई करने वाली टीम बनी. जबकि न्यूदजीलैंड ने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बना लगी है. फिलहाल दूसरे ग्रुप से इंतजार किया जा रहा कि ग्रुप B से वह 2 टीमें कौन-सी होनी जिन्हें सेमीफाइनल में एंट्री मिल सकती है.मौजूदा पॉइंट टेबल के मुकाबिक साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपना पहला-पहला मुकाबला जीतकर टॉप पर बनी हुई है.
दूसरा मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाना है. लेकिन, बारिश ने रावलपींढी में दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से यह मैच ड्रॉ हो सकता है और दोनों टीमों के 1-1 अंक से संतुष्ट होना पड़ सकता है. हालांकि, दोनों टीमों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है. नेट रन रेट के आधार पर फैसला हो सकता है. क्योंकि, साउथ अफ्रीका नेट रन रेट +2.140 है जिसकी वजह वह टॉप बनी हुई.
जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान नजर आ सकती है.. ऐस में दोनों टीमें अपना तीसरा मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल के लिए आसानी से क्वालिफाई कर सकती है. वहीं अभी भारत को न्यूजलैंड के साथ 2 मार्च को तीसरा मुकाबला खेला है. इस मुकाबले को भारत जीत जाता है तो ग्रुप ए में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा. जिसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी और टीम इंडिया ग्रुप बी में दूसरे पायदान रहने वाली ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में भिड़ सकती है.
ऑस्ट्रेलिया से भारत को रहेना होगा सावधान
सिनेरियों के हिसाब से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. ऐसे में रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया की टीम से सावधार रहना होगा. कंगारू खिलाड़ियों ने भारत का साल 2024 में 1 नहीं बल्कि 2 बार आईसीसी खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था. रोहित शर्मा अभी उस जख्म को भूले नहीं होंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में वनडे विश्व कप के फाइनल में करारी शिकस्त दी थी. जबकि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया मे भारत सपना तोड़ दिया था. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे सतर्क रहने की आवश्कता होगी.