Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम (Team India) को अगस्त के महीने में 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम के मेजबानी करनी है। टी20 सीरीज की बात करें तो दोनों ही टीमें इस सीरीज से 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ते करना चाहेगी। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहार से कई नए चेहरों को आजमा सकती है। इसमें मेगा ऑक्शन में पिक किए गए मुंबई इंडियस (MI) के सभी खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा जबकि आरसीबी (RCB) के तीन खिलाड़ियों की किस्मत छलांग मार सकती है। आइये एक नजर डालते हैं 15 सदस्यीय स्क्वॉड पर....
यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर रातों-रात भारत की कोचिंग छोड़ लौटे वापस भारत, BCCI ने इस दिग्गज को सौंप दिया हेड कोच पद
MI के सभी खिलाड़ियों को दिया जा सकता है रेस्ट
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 अंतरार्राष्ट्रीय में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान भी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या की जगह टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल (Shubhman Gill) को कप्तान बना सकती है। गिल आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट में में भारत की मेजबानी भी कर चुके हैं।
RCB के इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैँ। इसमें जितेश शर्मा, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल है। यश यदाल को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया। जबकि रजत पाटीदार टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं।
उन्होंने 3 टेस्ट और 1 वनडे मुकाबले में 63 और 22 रन बनाए हैं। 9 टी20आई में 100 रन बनाने वाले जितेश शर्मा भी टीम में मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल के 18वें सीजन (IPL 2025) में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
यहां देखे बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरण चक्रवर्ती, रवी बिश्नोई अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, यश दयाल।
यह भी पढ़ेंः 2 बार भरे ऑक्शन रूम में बेइज्जत कर इस खिलाड़ी पर नीता अंबानी ने लुटाया पर्स, बार-बार हुआ अनसोल्ड तो दिखाई दया