इंग्लैंड से टी20 सीरीज खेलने के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! PBKS-CSK-RCB-SRH के 2-2 खिलाड़ी शामिल

भारत (Team India) ने जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर टीम इंडिया को टी20 सीरीज में इंग्लैंड का सामना करना है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
16-member Team India ready to play T20 series with England These 2-2 players of PBKS-CSK-RCB-SRH may get a chance

Team India:भारत ने जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर टीम इंडिया को टी20 सीरीज में इंग्लैंड का सामना करना है। भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर नजर डालें तो आने वाले समय में भी इसी तरह की टी20 सीरीज खेली जानी हैं। ऐसे में बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ किस तरह की टीम उतार सकता है और किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। आइए जानते हैं...

सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं Team India की कप्तानी

Suryakumar Yadav

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज अगले साल 2026 में खेली जानी है। यह सीरीज जुलाई में खेली जाएगी, जिसके लिए भारत (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान दोनों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाने हैं। अगर भारतीय टीम की कप्तानी की बात करें तो यह तय है कि जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी। क्योंकि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के बाद यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।

सूर्यकुमार यादव के अलावा इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

सूर्यकुमार यादव के अलावा अगर इंग्लैंड के खिलाफ अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो कई खिलाड़ी वापसी करते नजर आ सकते हैं। इनमें युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और जितेश शर्मा का नाम शामिल है। आपको बता दें कि ये चारों खिलाड़ी आईपीएल में पंजाब किंग और रॉयल चाइल्ड बैंगलोर के लिए खेलते हैं। इनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज हैदराबाद के चार खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ(Team India) मौका मिल सकता है। सनराइज हैदराबाद से इशान किशन और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है। चेन्नई सुपर किंग्स से ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को देखा जा सकता है।

इन खिलाड़ियों की जगह तय

अन्य फ्लेयर्स की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ (Team India) पांच मैचों की सीरीज के लिए  रिंकू सिंह, संजू सैमसन, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team Indiaकी संभावित स्क्वाड 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, मयंक यादव

डिस्क्लेमर - इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह टीम बीसीसीआई की टी20 सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है।

ये भी पढ़िए: रोहित शर्मा ने वनडे में उतारा गेंदबाजों का भूत, 33 चौके और 9 छक्को से बना डाले 146 रन, फिर दोहरा शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

team india csk india vs england SRH Ind vs Eng