वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा की होगी अग्नि परीक्षा
फ्यूचर प्लान टूर के शेड्यूल के मुताबिक वेस्टइंडीज को भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. अगर वह अपने निजी कारणों की वजह से छुट्टी नहीं लेते हैं तो उनकी इस सीरीज में अग्नि परीक्षा होगी. क्योंकि, उनकी कप्तानी में भारत को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में हाल मिली थी. ऑस्ट्रेलिया में भी साधारण कैप्टेंसी के चलते काफी ट्रोल हुए. ऐसे में फैंस कप्तान के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी पुराने हिटमैन को देखना चाहेंगे जो क्रिकेट प्रेमियों का खूब एंटरटेनमेंट करता था. उनसे इस दौरे पर बड़ी पारियों की दरकार होगी.
ईशान किशन और उमरान मलिक की Team India में हो सकती है वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में लंबे समय से बाहर चल रहे खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और रफ्तार के सौदागर तेज गेंदबाज उमरान मलिक को वापसी का चांस दे सकते हैं.
बता दें कि ईशान बीसीसीआई की फटकार के बाद घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार पारी खेली थी. वह रणडी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले के साथ अच्छी लय में नजर आए. वहीं उमरान मलिक भी अपनी लाइलेंथ पर काम कर रहे हैं. जिसका असर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में देखा जा सकता है. उमरान ने उड़ीसा के खिलाफ 3 विकेट चटकाए. जबकि सैयद मुश्ताक में में सिक्कम के विरूद्ध भी इतने ही विकेट लेने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर- इस खबर में दी गई जानकारी लेखक के अपने ओपिनियन हैं. इससे जुड़ी कोई भी जानकारी की पुष्टि CA Hindi नहीं करता है.