मैनचेस्टर टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB को चैंपियन बनाने वाले सिर्फ 1 खिलाड़ी को मौका

Published - 14 Jul 2025, 11:01 PM

16 Member Team Announced For West Indies Series Before Manchester Test Only 1 Player Who Made Rcb Champion Got Chance

West Indies: भारत बनाम इंग्लैंड (England vs India) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया। इस श्रृंखला का अगला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले वेस्टइंडीज सीरीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने वाली श्रृंखला के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें आरसीबी (RCB) को चैंपियन बनाने वाले सिर्फ एक खिलाड़ी को मौका दिया है। वहीं, टीम की कमान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को सौंपी गई है।

बोर्ड ने West Indies सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान

जहां इंग्लैंड में भारतीय टीम अंग्रेजों से 5 टेस्ट मैच की सीरीज में दो-दो हाथ कर रही है तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी20 मैच की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

  • इस टी20 मैच की सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई से होगी, जिसमें टीम की अगुवाई लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श करते नजर आएंगे।
  • मार्श ने आईपीएल 2025 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और 13 पारियों में 627 रन बनाए थे।
  • वह, एलएसजी के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जिन्होंने एक शतक के साथ छह अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।

RCB के खिलाड़ी को दिया मौका

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके 18 सीजन की पहली ट्रॉफी जीती थी, जिसमें ऑस्ट्रेलियन फिनिशनर टिम डेविड का काफी अहम किरदार रहा था। डेविड ने आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) के लिए 12 मैच की 9 पारियों में 62.33 की औसत और 185 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल थी।

टिम डेविड ने आरसीबी (RCB) के लिए निचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाए थे, जिसके चलते टीम आरसीबी (RCB) अधिकांश मौकों पर अंत के ओवरों में बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी। अब वही काम वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ करते नजर आएंगे। बोर्ड्स और कप्तान को टिम डेविड से काफी इस दौरे पर काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

West Indies टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंग्लिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम West Indies टी20 सीरीज 2025 शेड्यूल:

मैच तारीख समय (IST) स्थान
पहला टी20I 21 जुलाई 2025, सोमवार सुबह 05:30 बजे
सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका
दूसरा टी20I 23 जुलाई 2025, बुधवार सुबह 05:30 बजे
सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका
तीसरा टी20I 26 जुलाई 2025, शनिवार सुबह 04:30 बजे
वार्नर पार्क, बासेटेरे, सेंट किट्स
चौथा टी20I 27 जुलाई 2025, रविवार सुबह 04:30 बजे
वार्नर पार्क, बासेटेरे, सेंट किट्स
पांचवां टी20I 29 जुलाई 2025, मंगलवार सुबह 05:30 बजे
वार्नर पार्क, बासेटेरे, सेंट किट्स

हार्दिक पांड्या की तरह ओवल के मैदान पर आखिरी बार टेस्ट खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, फिर कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

Tagged:

RCB india vs england AUS vs WI West Indies vs Australia West Indies
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर