ऑस्ट्रेलिया के साथ T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस से खेले 4 खिलाड़ियों को मौका

Published - 17 Jul 2025, 10:55 AM | Updated - 17 Jul 2025, 10:56 AM

Australia

Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट सीज़न का समापन होने वाला है। 31 जुलाई से शुभमन गिल एंड कंपनी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी और पांचवां मैच खेलेगी। 45 दिनों तक इस लंबे और थका देने वाले टेस्ट अभियान में शिरकत करने के बाद टीम अब सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी करेगी।

भारतीय प्रशंसक अब नीली जर्सी में अपने पसंदीदा सितारों को देखने के लिए उत्सुक हैं। रिपोर्ट्स की माने तो अगस्त में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलेगी। इस बीच क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Australia टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

इंग्लैंड में भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के तहत पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका आगाज 20 जून से लीड्स में हुआ। 45 दिनों तक चलने वाली इस श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में खेला जाना है।

वहीं, खबर है कि अगले महीने भारतीय खिलाड़ी तीन मैच की टी20 और तीन ही मैच की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की है। इस बीच अब ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों को टीम में अहम मौका मिला है।

West Indies vs Australia: इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई अनुभवी चेहरों के साथ-साथ कुछ युवा सितारों को भी मौका मिला है। टीम की कमान शाई होप के हाथों में सौंपी गई है, जिनके पास अनुभव है और उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है।

टीम में सीनियर ऑलराउंडर्स जैसे आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और रोवमैन पॉवेल की मौजूदगी से संतुलन बना हुआ है। बल्लेबाजी क्रम में शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और युवा ज्वेल एंड्रयू जैसे खिलाड़ी टीम को आक्रामक शुरुआत दिला सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में अल्ज़ारी जोसेफ, मैथ्यू फोर्ड, अकील हुसैन और गुडकैश मोती जैसे गेंदबाज़ हैं जो किसी भी पिच पर प्रभावी प्रदर्शन कर सकते हैं। टीम में विविधता और अनुभव दोनों मौजूद हैं, जिससे यह ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अच्छी टक्कर दे सकती है।

Australia के खिलाफ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को मिला मौका

गौरतलब यह है कि वेस्टइंडीज टीम में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके चार खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो: अल्ज़ारी जोसेफ, एवीन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड हैं। ये चारों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में शामिल होंगे। बता दें कि अल्ज़ारी जोसेफ ने 2019 में एमआई का प्रतिनिधित्व किया था। जबकि एवीन लुईस 2018 और 2019 में इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे।

रोमारियो शेफर्ड 2024 में मुंबई की जर्सी में नजर आए थे। यह सीरीज सिर्फ जीत-हार के लिहाज़ से नहीं, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज़ से भी बेहद अहम मानी जा रही है। वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज के ज़रिए अपने प्लेयिंग कॉम्बिनेशन को परखने और बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने की कोशिश करेगी। मुंबई इंडियंस जैसी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े खिलाड़ियों का चयन इस बात का संकेत है कि वेस्टइंडीज बोर्ड अनुभव और प्रदर्शन को प्राथमिकता दे रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टी20 में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नज़र रहेगी।

  • शाई होप को कप्तानी – वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शाई होप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों (West Indies vs Australia) की टी20I सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया है। उनके पास सीमित ओवरों का अच्छा अनुभव है।
  • मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी शामिल – टीम में आईपीएल फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस से जुड़े चार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं: अल्ज़ारी जोसेफ, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड।
  • टीम में अनुभव और युवा जोश का मेल – आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और रोवमैन पॉवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ ज्वेल एंड्रयू और जेडियाह ब्लेड्स जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का हिस्सा – यह सीरीज वेस्टइंडीज टीम के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की दृष्टि से अहम मानी जा रही है।
  • ऑस्ट्रेलिया टी20 के लिए घोषित टीम में कुल 16 खिलाड़ी – वेस्टइंडीज की चयन समिति ने इस सीरीज (West Indies vs Australia) के लिए कुल 16 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है, जिसमें हर विभाग में विविधता और संतुलन देखने को मिल रहा है।

Australia टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

West Indies vs Australia टी20 सीरीज का शेड्यूल

मैच नंबरदिनांकस्थानभारतीय समय (IST)GMT समयस्थानीय समय (Jamaica / St Kitts)
पहला T20I20 जुलाई, शनिवारसबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका21 जुलाई, 5:30 AM21 जुलाई, 12:00 AM20 जुलाई, 7:00 PM
दूसरा T20I22 जुलाई, सोमवारसबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका23 जुलाई, 5:30 AM23 जुलाई, 12:00 AM22 जुलाई, 7:00 PM
तीसरा T20I25 जुलाई, गुरुवारवॉर्नर पार्क, सेंट किट्स26 जुलाई, 4:30 AM25 जुलाई, 11:00 PM25 जुलाई, 7:00 PM
चौथा T20I26 जुलाई, शुक्रवारवॉर्नर पार्क, सेंट किट्स27 जुलाई, 4:30 AM26 जुलाई, 11:00 PM26 जुलाई, 7:00 PM
पांचवां T20I28 जुलाई, रविवारवॉर्नर पार्क, सेंट किट्स29 जुलाई, 4:30 AM28 जुलाई, 11:00 PM28 जुलाई, 7:00 PM

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन, दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बैटर को सौंपी गई कमान

Tagged:

Mumbai Indians Shimron Hetmyer WI vs AUS West Indies vs Australia
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर