लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले हुआ नई 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, CSK- RCB के 4, तो MI के सिर्फ 1 खिलाड़ी को मौका
Published - 07 Jul 2025, 02:54 PM | Updated - 07 Jul 2025, 02:56 PM

Table of Contents
इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के आगामी टेस्ट मैच (Lords Test) को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में उत्सुकता चरम पर है। वीरवार से दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जहां एक ओर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहिए, तो वहीं बेन स्टोक्स एंड कंपनी का लक्ष्य सीरीज में वापसी करने का होगा।
लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मच गई है। हाल ही में क्रिकेट बोर्ड ने लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के लिए नई टीम का ऐलान किया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से कुल चार खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, जबकि मुंबई इंडियंस (MI) के केवल एक खिलाड़ी को चुना गया है। जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी एक अनुभवी ऑलराउंडर को दी गई है।
Lords Test लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले हुआ नई 16 सदस्यीय टीम का ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया लॉर्ड्स (Lords Test) में किला फतेह करना चाहेगी। 10 जुलाई से दोनों टीमों के बीच इस भिड़ंत का आगाज होगा, जिसमें भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ी एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देते नजर आएंगे। भारत के दूसरा मैच अपने नाम कर लेने के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। लिहाजा, अब जो भी टीम तीसरा मैच जीतेगी वो 2-1 से बढ़त हासिल करेगी।
लेकिन इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने अपनी 16 सदस्यीय टीम कका ऐलान किया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चार खिलाड़ियों को मौका मिला। जबकि मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है।
Lords Test में खेलते नजर आएंगे IPL के ये स्टार
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स जेमी ओवर्टन और बेन स्टोक्स को मौका दिया है। आईपीएल 2023 में फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ रुपए की रकम देकर उन्हें खेमे में शामिल किया था। हालांकि, इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। जेमी ओवर्टन को आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी ने ₹1.50 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। इनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जेकब बेथल (₹2.60 करोड़) और क्रिस वोक्स भी टीम का हिस्सा हैं।
36 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने आईपीएल 2018 में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन इसके अगले सीजन वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए। बात की जाए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी की तो ये जोफ्रा आर्चर हैं। आईपीएल के 18वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाला ये तेज गेंदबाज 2023 में पांच बार की चैंपियन टीम एमआई की जर्सी में नजर आया था।
Lords Test: विपक्षी टीम पर हो सकती है हावी
गौरतलब यह है कि एजबेस्टन में भारत के खिलाफ हार झेलने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम में बदलाव भी किया है। उन्होंने 27 वर्षीय ऑलराउंडर गस एटकिंसन को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है। कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।
क्रिस वोक्स की जगह दाएं हाथ के खिलाड़ी का चयन हो सकता है। इंग्लैंड यह 16 सदस्यीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट के लिए एक मजबूत और संतुलित इकाई प्रतीत होती है। इसमें अनुभव और युवा जोश का एक अच्छा मिश्रण है, जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल साबित हो सकती है।
Lords Test के लिए इंग्लैंड टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), , जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर