श्रीलंका सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी बना कप्तान तो GT का उपकप्तान

Published - 10 Nov 2025, 12:53 PM | Updated - 10 Nov 2025, 12:59 PM

Sri Lanka

Sri Lanka: आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए 16-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम की खास बात यह है कि मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि गुजरात टाइटन्स के एक स्टार को उप-कप्तान बनाया गया है।

सेलेक्शन कमेटी ने अनुभव और युवाओं के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश की है। कई नए चेहरों को उनके लगातार घरेलू परफॉर्मेंस के लिए इनाम मिला है। यह सीरीज अगले साल के बड़े टूर्नामेंट से पहले एक अहम टेस्ट होगी। फैंस यह देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि नई लीडरशिप जोड़ी इंटरनेशनल स्टेज पर कैसा परफॉर्म करती है।

Sri Lanka टीम में MI का खिलाड़ी बना कप्तान

Sri Lanka सीरीज के लिए MI के खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है, जिससे फैंस में काफी उत्सुकता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे की। श्रीलंका क्रिकेट ने 11 से 15 नवंबर के बीच पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज चरित असालंका को राष्ट्रीय टीम का नया कप्तान बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि असालंका हाल ही में भारत में तब सुर्खियों में आए थे जब मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के दौरान कॉर्बिन बॉश के चोटिल होने पर उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था।

अपने शांत स्वभाव और मजबूत बैटिंग टेक्निक के लिए जाने जाने वाले असालंका की लीडरशिप का टेस्ट एक मजबूत पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मुश्किल सबकॉन्टिनेंटल परिस्थितियों में होगा।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने हार्दिक पांड्या का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ किया भारतीयों को भड़काने वाला पोस्ट

Sri Lanka टीम में GT के खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

Sri Lanka के अनुभवी खिलाड़ी कुसल मेंडिस को राष्ट्रीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व किया था।

मेंडिस एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं और उन्हें डिप्टी के तौर पर शामिल करना टीम में लीडरशिप और बैलेंस को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

युवा और अनुभव का संतुलित मिश्रण

Sri Lanka की 16 सदस्यीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और होनहार युवाओं का अच्छा मिश्रण है। असालंका और शनाका के साथ, बैटिंग लाइनअप में पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस और लाहिरू उदारा शामिल हैं।

ऑलराउंडर डिपार्टमेंट में, वानिंदु हसरंगा अपनी स्पिन और निचले क्रम की बैटिंग से टीम को काफी मजबूती देते हैं। बॉलिंग अटैक भी काफी मजबूत दिख रहा है, जिसकी कमान दुशमंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, जेफरी वेंडरसे और ईशान मलिंगा संभालेंगे।

आगे एक महत्वपूर्ण सीरीज

पाकिस्तान के खिलाफ यह वनडे सीरीज श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे आने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट से पहले अपनी टीम को फिर से बनाने का लक्ष्य रख रहे हैं।

यह असालंका की लीडरशिप स्किल्स और शनाका की युवा खिलाड़ियों को गाइड करने की क्षमता का टेस्ट होगा। यह सीरीज पवन रत्नायके और जनिथ लियानागे जैसे उभरते हुए टैलेंटेड खिलाड़ियों के लिए भी इंटरनेशनल स्टेज पर अपना दम दिखाने का एक मौका होगा।

फैंस यह देखने के लिए बेताब हैं कि नई लीडरशिप में यह नई श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम कैसा परफॉर्म करती है, क्योंकि यह आइलैंड देश लिमिटेड-ओवर्स क्रिकेट में कंसिस्टेंसी और दबदबा वापस पाने की अपनी कोशिश जारी रखे हुए है।

पाकिस्तान सीरीज के लिए Sri Lanka की टीम

चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, लाहिरू उदारा, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, पवन रत्नायके, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, दुष्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन और ईशान मलिंगा।

ये भी पढ़ें- टेस्ट में गिल-पंत, तो अफ्रीका के खिलाफ ODI और टी20 के लिए भी गंभीर ने तय कर लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 नवंबर से होगी, जो 15 नवंबर तक चलेगी।

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है।

इस सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की कप्तानी चरिथ असालंका को दी गई है।