ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज के लिए हुआ 16 सदस्यीय टीम का खुलासा, MI-KKR से खेले 11 खिलाड़ियों को मिली जगह
Published - 05 Oct 2025, 11:01 AM | Updated - 05 Oct 2025, 11:10 AM

Australia: टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट श्रृंखला में व्यस्त है। जहां पहला टेस्ट भारत ने जबरदस्त अंदाज में जीता है। 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट शुरू होगा, जिसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा करेगी और वनडे और टी20 मैच खेलेगी।
इस बीच बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के 16 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल की दो धाकड़ टीमों मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स से खेले 11 खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिला है। यह चयन युवा और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर फोकस को दर्शाता है।
Australia टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि चयनकर्ताओं ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने प्रदर्शन से जलवा बिखेरने वाले खिलाड़ियों को तवज्जो दी है।
इस टीम में आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस (एमआई) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के 11 खिलाड़ियों को चुना गया है। चयनकर्ताओं ने आईपीएल सरीखे लीग टूर्नामेंट को आधार बनाकर फटाफट क्रिकेट के प्रारूप टी20 के लिए टीम को तैयार किया है। उनका मकसद प्रदर्शन और फिटनेस को महत्वता देते हुए युवा टीम बनाना है।
वैसे भी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- 19 तारीख से शुरू हो रही ODI सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, अगरकर ने 6 MARRIED खिलाड़ियों को दिया मौका
MI-KKR के खिलाड़ियों का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने मुंबई इंडियंस से खेल चुके पाँच खिलाड़ियों को मौका दिया है। इसमें मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव, यार्कर किंग जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
वहीं, बात की जाए उन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों की तो इस टीम का हिस्सा रह चुके मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, गूगली मास्टर कुलदीप यादव, पेसर हर्षित राणा, विकेटकीपर संजू सैमसन, फिनिशर रिंकू सिंह और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आईपीएल की इन दो टीमों के खिलाड़ियों का चयन उनके शानदार प्रदर्शन के बलबूते अपनी फ्रेंचाइजी टीम को दिलाई सफलता को दर्शाता है। यह बताता है कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में आईपीएल कितना अहम रोल अदा करता है।
युवा और अनुभवी का संतुलन
ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर जाने वाली यह भारतीय टीम अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाज आक्रामक शुरुआत दिला सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे पावर हिटर मौजूद हैं। ऑलराउंडर विभाग में अक्षर पटेल और जीतेश शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम को गहराई देते हैं।
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम के लिए राहत की खबर है, जबकि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को स्पिन के जाल में फंसा सकती है। बुमराह और अर्शदीप सिंह की गति और सटीकता उन्हें टी20 फॉर्मेट में खतरनाक बनाती है।
Australia टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़ें- रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द से ऑस्ट्रेलिया दौरे की ODI-टी20 टीम में मिला मौका