वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए सामने आ गई 16 सदस्यीय टीम इंडिया, कोहली के तरह फिटनेस रखने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

Published - 01 Sep 2025, 02:30 PM | Updated - 01 Sep 2025, 02:34 PM

West Indies Test Series

West Indies Test Series: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी माना जा जाता है। विश्व क्रिकेट पर राज करने वाला यह धाकड़ बल्लेबाज चौके-छक्के मारने से ज्यादा एक रन को दो में और दो रन को तीन में तब्दील करने पर अधिक भरोसा रखता है, ताकि स्कोर बोर्ड का प्रेशर विपक्षी टीम को हमेशा दबाव में रखे।

हालांकि, विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, इसके बाद कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज (West Indies Test Series) में खेलते नजर नहीं आएंगे। मगर उनकी तरह की फिटनेस को तवज्जो देने वाले चार खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करने की बात हो रही है। जो कि किंग कोहली की तरह फिट और मैदान पर एक्टिव रहें।

शुभमन गिल

रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद 25 साल के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया था। हालांकि, गिल के लिए यह कप्तानी इतनी आसान नहीं होने वाली थी, क्योंकि बतौर कप्तान उनका पहला मिशन ही इंग्लैंड दौरा था।

जहां सब उम्मीद कर रहे थे कि भारत को यहां पर 0-5 की हार मिलेगी, तब कप्तान गिल ने अपने बल्ले का जोर, और कप्तानी का शानदार परिचय देते हुए पांच टेस्ट मैच की सीरीज को दो-दो की बराबरी पर समाप्त किया, तब उनकी हर तरफ तारीफे होने लगी।

गिल अब फुल टाइम टेस्ट कप्तान हैं, और वेस्टइंडीज (West Indies Test Series) के खिलाफ वह टीम इंडिया को लीड करते नजर आएंगे। बता दें कि, शुभमन गिल भी विराट कोहली की तरह की अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देते हैं, और अभ्यास सत्र समाप्त करने के बाद उतनी ही मेहनत वह जिम में भी करते हैं। गिल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी जिम में कसरत करती तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं।

मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड में अपनी शानदार गेंदबाजी और फिटनेस का लोहा मनवाया था। सिराज पूरी सीरीज में इकलौते तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने सभी पांच मुकाबलों में हिस्सा लिया था, और पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाज बने थे। सिराज की फिटनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पूरी श्रृंखला में 185 से अधिक ओवर फेंके थे, और पूरी सीरीज में सबसे अधिक विकेट झटके के।

मोहम्मद सिराज को विराट कोहली का कार्बन कॉपी भी माना जा सकता है, क्योंकि जहां कोहली बैटिंग और फील्डिंग के दौरान जोश में रहते हैं, तो हूबहू सिराज गेंदबाजी और फील्डिंग करते समय उसी गर्मजोशी में रहते हैं। उम्मीद की जा रही है कि सिराज को चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज (West Indies Test Series) के लिए स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं।

केएल राहुल

भारतीय टेस्ट टीम (West Indies Test Series) के प्रारंभिक बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज (West Indies Test Series) में पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। केएल राहुल का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर काफी शानदार रहा था। बतौर सलामी बल्लेबाज ने उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ उनकी परिस्थितियों में 500 से अधिक रन बनाए थे, और अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था।

बता दें कि, केएल राहुल (KL Rahul) भी विराट की तरह की अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं। साथ ही केएल सोशल मीडिया मंच के द्वारा अपने फैंस के लिए जिम की कई तस्वीरें शेयर भी करते रहते हैं। वहीं, केएल की फिटनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह बड़े शॉट्स मारने से ज्यादा कोहली की तरह एक या दो रन लेने पर अधिक भरोसा करते हैं।

शुभमन (कप्तान), पंत (उपकप्तान), हर्षित, श्रेयस, अक्षर..., वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम फिक्स

ऋषभ पंत

टेस्ट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अचानक चोटिल हो गए थे। पंत इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की फुल लेंथ बॉल पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद उनके पैर पर जा लगी, जिसके कारण पंत चोटिल हो गए। इस चोट के बाद पंत पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो गए थे, जबकि डॉक्टर्स ने उन्हें छह सप्ताह का आराम करने के लिए कहा था।

उम्मीद की जा रही है कि पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज (West Indies Test Series) से पहले पूरी तरह से फिट हो सकते हैं, और उन्हें इस सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना जा सकता है। अगर पंत की फिटनेस की बात करें तो, वह इस मामले में विराट कोहली को टक्कर देते हैं।

पंत की फिटनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भयानक एक्सीडेंट के बाद भी पंत ने सिर्फ 1.5 साल के अंदर शानदार कमबैक किया था। जिस हादसे के बाद कई खिलाड़ी, खेल खेलने की इच्छा शक्ति को छोड़ देते हैं, वहां से आकर पंत ने न सिर्फ टीम इंडिया में वापसी की बल्कि, टीम इंडिया की टेस्ट टीम (West Indies Test Series) के उप कप्तान भी बने। बता दें कि, भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) की शुरुआत दो अक्टूबर से होगी। सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद और दूसरा मैच 10 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

West Indies Test Series के खिलाफ टीम इंडिया के 16 खिलाड़ी

यशस्वी जायसवास, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्ष दुबे, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई पक्की, इंग्लैंड दौरे वाले 6 खिलाड़ी बाहर

Tagged:

shubman gill kl rahul cricket news India vs West Indies West Indies Test Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

शुभमन गिल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 185 से अधिक ओवर फेंके थें, जिसमें उन्होंने सबसे अधिक 23 विकेट लिए थे।