दिल्ली कैपिटल्स के 16 करोड़ी खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में काटा भौकाल, गेंदबाजों का बनाया मजाक, छक्कों की बारिश कर ठोके नाबाद 56 रन

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में केएल राहुल समेत कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। इस दौरान दिल्ली की टीम ने एक बड़े खिलाड़ी पर 16 करोड़ की मोटी रकम खर्च की, जिसने बल्ले से धमाल मचा दिया है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Delhi Capitals , Axar Patel , syed mushtaq ali trophy

 Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में केएल राहुल समेत कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। इस दौरान दिल्ली की टीम ने एक बड़े खिलाड़ी पर 16 करोड़ की मोटी रकम खर्च की। अब उसी खिलाड़ी ने बल्ले से कहर बरपाया है और गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया है। उनकी तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने महज कुछ गेंदों का सामना करते हुए 56 रन ठोक दिए हैं। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी?

Delhi Capitals के खिलाड़ियों का तूफानी प्रदर्शन

Axar Patel Net Worth: अक्षर पटेल की नेटवर्थ, घर, सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और कार कलेक्शन

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अक्षर पटेल को रिटेन किया था। उन्होंने टॉप खिलाड़ी को 16 करोड़ में शामिल किया था। इसी कड़ी में अब दिल्ली के इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 56 रन बनाकर कहर बरपा दिया है। उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 20 गेंदों पर यह 56 रन की पारी खेली। उन्होंने यह अर्धशतक 280 की स्ट्राइक रेट से बनाया। इस पारी में उन्होंने कुल 2 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं।

अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली

आंकड़े बताते हैं कि अक्षर पटेल ने 8 गेंदों में सिर्फ बाउंड्री के जरिए 44 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)की इस पारी की बदौलत गुजरात की टीम ने 251 रन बनाए। कर्नाटक ने भी इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का अच्छा जवाब दिया। लेकिन वे मैच नहीं जीत पाए। उनकी टीम सिर्फ 203 रन ही बना सकी। नतिजन गुजरात की टीम ने यह मैच 48 रनों से जीत लिया। गुजरात के कप्तान अक्षर ने मैच में जलवा बिखेरा।

अक्षर ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया

अक्षर पटेल ने सिर्फ बल्लेबाजी में ही योगदान नहीं दिया बल्कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के इस खिलाड़ी ने गेंद से भी अहम योगदान देते हुए दो कीमती विकेट चटकाए, जिससे उनकी टीम मैच जीत गई। इसलिए दिल्ली को भी आगामी आईपीएल में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। मालूम हो कि वे अक्सर इस टीम के उपकप्तान हुआ करते थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे इस साल दिल्ली की कप्तानी करेंगे। या कोई और खिलाड़ी यह जिम्मेदारी संभालेगा।

ये भी पढ़िए: श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, भुवनेश्वर-नटराजन की सरप्राइज एंट्री

Syed Mushtaq Ali Trophy Delhi Capitals axar patel IPL 2025