इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने, रोहित शर्मा समेत BGT खेलने वाले 4 खिलाड़ी बाहर

Published - 28 Mar 2025, 01:40 PM

ind vs eng test series rohit will drop (2)

भारतीय टीम को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज इसी अहम सीरीज से होने वाला है। अभी इस सीरीज में काफी समय है, लेकिन बीसीसीआई ने इस अहम सीरीज के लिए खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद बीसीसीआई कई सख्त कदम उठाने वाली है। इसलिए इंग्लैंड सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत टीम के 4 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। ये चारों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे थे।

कप्तान रोहित समेत 4 खिलाड़ी होंगे बाहर?

ind vs eng test series rohit will drop

आगामी इंग्लैंड सीरीज से रोहित शर्मा को बाहर किया जा सकता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि इंग्लैंड सीरीज से टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होने वाली है। इसलिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार का कारण बने 4 खिलाड़ियों को इंग्लिश टीम के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है। इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ही मोहम्मद सिराज, सरफराज खान और तनुष कोटियान का नाम शामिल हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन चारों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था। रोहित शर्मा ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए खुद को आखिरी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया था। ऐसे में ये चारों खिलाड़ी इंग्लैड सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा कप्तान?

ind vs eng test series rohit will drop (1)

अगर सीरीज से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बाहर किया जाता है, तो जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। खिलाड़ी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। विकेट चटकाने के साथ ही बुमराह की कप्तानी ने भी काफी प्रभावित किया था। ऐसे में बीसीसीआई बुमराह को ही टीम का कप्तान बनाकर इंग्लैंड भेज सकती है। वहीं, टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट की बात करें, तो इंग्लैंड की बाउंसी पिचों पर ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को स्पिनर के तौर पर टीम से जोड़ा जा सकता है। वहीं, बुमराह के साथ हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर औऱ मोहम्मद शमी की तिकड़ी इंग्लैंड टीम के खिलाफ दिखाई दे सकती है।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी में गहराई

बल्लेबाजी की बात करें, तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर-मौजूदगी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। केएल राहुल भी इस सीरीज में टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करेंगे, तो वो भी ओपनिंग बल्लेबाज का एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। फिर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी और करुण नायर टीम बल्लेबाजी की कमान संभालते दिखाई दे सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

डिस्क्लेमर- इंग्लैंड के खिलाफ अभी सीरीज का ऐलान नहीं किया गया है। ये संभावित टीम है, जिसे एक्टपर्ट्स के साथ बातचीत के बाद लिखा गया है।

Tagged:

team india Rohit Sharma bcci ENG vs IND
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर