वेस्टइंडीज में इस साल जून टी20 विश्व कप 2023 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका का दौरा करेगी. जहां 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में BCCI रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देकर अपनी B टीम को मैदान पर उतार सकता है. जिसमें शमी के भाई मोहम्मद शमी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जबकि कई प्लेयर्स की वापसी हो सकती है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?
रविंद्र जड़ेजा को मिल सकती है Team India की बड़ी जिम्मेदारी
टी20 विश्व कप 2024 के बाद श्रीलंका के दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया जा सकता है. उनकी गैर-मौजूदगी में ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तान के रुप में चुना जा सकता है. जडेजा को अफगानिस्तान सीरीज में बाहर रखा गया था. लेकिन लंका दौरे पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. जडेजा आईपीएल और धरेलू क्रिकेट में कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं. अगर बीसीसीआई उन्हें कैप्टन बनाती है तो वह इस भूमिका को बखूबी निभा सकते हैं.
शमी के भाई मिल सकता है डेब्यू का मौका
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप में शानदार गेंदबाजी थी. उन्होंने सबसे कम मैचों में 24 विकेट चटका दिए थे. जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. अब उनके छोटे भाई मौहम्मद कैफ की बारी है. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.
मोहम्मद कैफ अपने भाई की ही तरह तेज गेंदबाज हैं. गेंदबाजी के साथ-साथ वह ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में यूपी के खिलाफ नाबाद 45 रन बनाए और गेंदबाजी पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में चुना जा सकता हैय
पृथ्वी शॉ और वेंकटेश इन प्लेयर की हो सकती है वापसी
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को टीम में वापसी करने का मौका मिल सकता है. उन्होंने पिछले इंग्लैंड में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरी शतकीय पारी खेली थी. इनके चयनकर्ता ईशान किशन, उमरान मलिक और वेंकटेश अय्यर की वापसी पर भी जोर देना चाहेंगे.
श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत का संभावित 15 सदस्यीय दल : यशस्वी जयसवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर) ईशान किशन, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मौहम्मद कैफ, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, उमरान मलिक और रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान सीरीज के साथ ही खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, संन्यास लेने के अलावा नहीं बचा है कोई रास्ता