टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, MI के 4 तो CSK-RCB के सिर्फ 1-1 खिलाड़ी को मौका

Published - 11 Nov 2025, 01:52 PM | Updated - 11 Nov 2025, 01:54 PM

Team India

2026 टी20 विश्व कप शुरू होने में अब बेहद कम समय बाकी रह गया है। फरवरी 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है और इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम (Team India) की तैयारी भी काफी शानदार चल रही है और टीम लगातार अपने मुकाबले द्विपक्षीय सीरीज में जीत रही है।

टी20 विश्व कप 2026 को लेकर भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम हो सकती है और इसमें मुंबई इंडियंस,आरसीबी और सीएसके के किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है हम आपको बताने जा रहे हैं।

T20 विश्व कप 2026 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय Team India

फरवरी 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम में कई अहम खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। T20 विश्व कप में भारत की टीम में मुंबई इंडियंस के 4, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के एक-एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

मुंबई इंडियंस के इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

T20 विश्व कप 2026 के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की टीम में जगह मिल सकती है। सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं तिलक वर्मा टीम के अहम खिलाड़ी हैं, और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की गेंदबाजी की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोट के चलते अफ्रीका की पूरी सीरीज से हुआ बाहर

CSK-RCB के 1-1 खिलाड़ी को मिल सकती है टीम में जगह

वहीं अगर भारतीय टीम (Team India) में चेन्नई सुपर किंग्स से शिवम दुबे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से जितेश शर्मा को टी20 विश्व कप की टीम में जगह मिल सकती है। यह दोनों खिलाड़ी भी टीम का काफी अहम हिस्सा बन सकते हैं जो टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है विश्व कप की टीम में जगह

टी20 विश्व कप 2026 के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) में खिलाड़ियों की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा, शुभ्मन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, संजू सैमसन और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी की बागडोर संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर में वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को टीम में चुना जा सकता है। हार्दिक के साथ मिलकर यह तीनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों के साथ मिलकर कमाल करने की क्षमता रखते हैं। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम का गेंदबाजी कांबिनेशन भी काफी अच्छा नजर आ रहा है।

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… मुंबई के गेंदबाजों का कहर, रणजी की ये टीम सिर्फ 25 रन पर समेटी गई, बने शर्मनाक रिकॉर्ड

Tagged:

team india RCB CHENNAI SUPER KINGS (CSK) Mumbai Indians cricket news T20 WC

T20 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलते हैं।