साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, 7 खूंखार ऑलराउंडर्स को एक साथ मौका

Published - 02 Dec 2024, 10:29 AM

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India हुई तैयार, 7 खूंखार ऑलराउंडर्स को एक साथ मौका
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India हुई तैयार, 7 खूंखार ऑलराउंडर्स को एक साथ मौका

टीम इंडिया (Team India) ने नवंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. इस दौरान 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया था. वहीं अब फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक अफ्रीका की टीम को भारत दौरे पर आना है. इस बीच दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें चयनकर्ता 1 या 2 नहीं बल्कि 7 ऑलराउंडर्स प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल कर चौंका सकते हैं.

सूर्या के पास होगा सुनहरा मौका

सूर्या के पास घर में धूल चटाने का होगा सुनहरा मौका

सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 प्रारूप में लगातार कैप्टेंसी कर रहे हैं. रोहित शर्मा के बाद बीसीसीआई ने उन्हें इस प्रारूप में कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया है. हाल ही में सूर्या की कप्तानी में भारत ने अफ्रीका का दौरा किया था. अब अफ्रीका की टीम को नवंबर में भारतीय दौरे पर आना है. जहां 5 टी20 मैच खेले जाएंगे.

जिसमें साउथ अफ्रीका की कोशिश होगी कि 4 मैचों की टी20 सीरीज में मिली हार का बदला लिया जाए. लेकिन ऐसा कर पाना मेहमान टीम के लिए आसान नहीं होगा. भारत का अपने घर में शानदार रिकॉर्ड है. ऐसे में सूर्या चाहेंगे कि अफ्रीका की टीम को अपने घर में सूपड़ा साफ किया जाए.

इन 7 ऑलराउंडर्स को मिल सकता है चांस

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज काफी मजेदार होने वाली है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को भारतीय टीम का ऐलान करना है. उससे पहले तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. जबकि युवा खिलाड़ियों को अफ्रीका के खिलाफ आजमाया जा सकता है.

वहीं हम ऐसी संभावना जता रहे हैं कि इस श्रृंखला के लिए चयनकर्ता 7 ऑल राउडर्स को स्क्वॉड में शामिल कर सकते हैं. जिसमें वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या, आकाश दीप, वेंकेटश अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है. ये सभी खिलाड़ी बॉलिंग और बैटिंग में टीम इंडिया (Team India) के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. फिलहाल ऑफिशियल तौर पर अभी तक इस सीरीज के लिए टीम का कोई ऐलान नहीं हुआ है।

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय दल :

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर) सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या, आकाश दीप, वेंकेटश अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, नीतीश राणा, अर्शदीप सिंह आवेश खान

यह भी पढ़े: अब रणजी खेलने लायक नहीं बचा ये बूढ़ा भारतीय खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर ने अपनी जिद्द में बुला लिया बॉर्डर-गावस्कर खेलने

Tagged:

team india Suryakumar Yadav IND VS SA
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर