ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! इन 3 युवाओं का डेब्यू कंफर्म
Published - 08 Feb 2025, 10:32 AM

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी. इस सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया. अब भारतीय क्रिकेट टीम को फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियो के साथ कुछ ऐसे युवा खिलाड़ियों को भी डेब्यू का चांस दे सकते हैं जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आइए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं जिन्हें विदेशी दौरे पर शामिल किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में सूर्यकुमार यादव की होगी अग्नी परीक्षा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/08/3QLowhonsoSGnFyWs3qN.png)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान कौन होगा? इस बात को लेकर किसी कोई संकोच नहीं होना चाहिए कि टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभाल रहे हैं. उन्हें इस दौरे के लिए कप्तान चुना जाएगा. लेकिन, इस विदेश दौरे पर यादव के लिए चुनौतिया काफी अलग होगी. क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है. ऐसे में सूर्या किस प्लानिंग के तहत मैदान पर उतरेंगे यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा. क्योंकि, उनके पास ऐसे खिलाड़ी नहीं होंगे. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा मैचिस खेले हो.
इन 3 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई कुछ युवा खिलाड़ियों को भी डेब्यू का मौका दे सकता है. घरेलू क्रिकेट में कई नए चेहरों ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इस लिस्ट में महिपाल लोमरोर, अंशुल कंबोज और शुभम शर्मा का नामं रेस में काफी आगे चल रहा है.
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 7 मैचों की 10 पारियों में 616 रन बनाए. वहीं शुभम शर्मा भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप रहे, शुभम ने 7 मैचों की 12 पारियों में 943 रन बनाए. इसके अलावा युवा ऑल राउंडर ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. इन तीनों प्लेयर्स को भारतीय स्क्वाड में सामिल किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभम शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, नीअंशुल कंबोज, महिपाल लोमरोर, मयंक यादव, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह,
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे वनडे के लिए बदली भारत की ओपनिंग जोड़ी! जानिए रोहित शर्मा के साथ कौन होगा उनका पार्टनर
Tagged:
team india Mahipal Lomror Anshul Kamboj ind vs aus bcci