साउथ अफ्रीका के साथ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! गिल कप्तान-हार्दिक उपकप्तान
Published - 13 Feb 2025, 11:28 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम को 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरूआत करेगी। इस टूर्नामेंट के 2 साल बाद 2027 में वनडे विश्व कप का आयोजन होगा। ऐसे में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम तैयार करेगी। इसमें कुछ सीरीज टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में भी खेलनी है। इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी शामिल है। इस सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है और कप्तान उपकप्तान की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी इसके बारे में बात करेंगे इस खास रिपोर्ट में....?
शुभमन गिल को मिल सकती है Team India की कप्तानी
FTP के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीकी टीम दिसंबर 2025 यानी इस साल के आखिर में भारत का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम इंडिया (Team India) के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेलेगी। लेकिन फैंस का ज्यादा ध्यान 3 मैचों की वनडे सीरीज पर रहेगा। क्योंकि जिन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में मौका मिलेगा। वे आगामी ICC टूर्नामेंट तक भारतीय टीम में बने रहेंगे। अगर भारतीय कप्तान की बात करें तो शुभमन गिल के कंधों पर यह जिम्मेदारी आ सकती है।
हार्दिक पांड्या के कंधे पर दी जा सकती ये जिम्मेदारी
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं. अगर वो संन्यास लेते हैं तो गिल उनकी जगह ले सकते हैं। क्योंकि गिल फिलहाल उपकप्तान की भूमिका में हैं। इसके चलते उन्हें भविष्य में भारतीय टीम में जिम्मेदारी मिल सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उपकप्तान की भूमिका हार्दिक पांड्या के कंधों पर आ सकती है। क्योंकि वो पहले भी भारत के लिए ये भूमिका निभा चुके हैं।
रजत और सुदर्शन को मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल के अलावा अगर दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो रजत पाटीदार, साई सुदर्शन के रूप में नए खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। मालूम हो कि ये दोनों खिलाड़ी पहले भी भारत के लिए वनडे खेल चुके हैं। लेकिन इन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। इसके चलते ये दोनों अपने घरेलू प्रदर्शन के दम पर एक बार फिर जगह बना सकते हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिल सकता है।
जायसवाल को मौका मिलना तय
गौरतलब है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया ओपनर की तलाश में है। जायसवाल ओपनर की इस तलाश को खत्म कर सकते हैं। क्योंकि इस खिलाड़ी का टी20 और टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है, जिसे वह वनडे में भी दोहरा सकते हैं। मालूम हो कि जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू किया था और उन्होंने 16 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, हर्षित राणा, वरुण चकवर्ती।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
Tagged:
shubman gill hardik pandya team india IND VS SA south africa cricket team