चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! अय्यर-संजू समेत 4 दिग्गज बाहर, चहल-तिलक की चमकी किस्मत

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और उनकी चयन कमेटी के सदस्यों ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का खाका तैयार कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए तैयार कर लिया होगा. किन 15 खिलाड़ियों पर सहमति बन रही है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
15-member Team India fixed for Champions Trophy 2025 4 veterans including Iyer-Sanju are out Chahal-Tilak's luck shines

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय Team India फिक्स! अय्यर-संजू समेत 4 दिग्गज बाहर, चहल-तिलक की चमकी किस्मत Photograph: (Google Images)

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत अगले साल फरवरी में होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के शुरु होने में कम ही दिनों समय बचा है. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में नहीं हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगी. जिसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. वहीं दूसरी ओर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और उनकी चयन कमेटी के सदस्यों ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का खाका तैयार कर लिया होगा. 

या फिर यू कहें कि उन खिलाड़ियों पर सहमति बन चुकी होगी जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाएगा. ऐसे में कई खिलाड़ियों का टीम से पत्ता कट सकता है. जबकि कुछ युवा प्लेयर्स पहली बार ICC टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आइए इस रिपोर्ट में भारत की संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना जा सकता है...

Team India: अय्यर-संजू सेमत इन प्लेयर्स को लग सकता है बड़ा झटका

Team India: अय्यर-संजू सेमत इन प्लेयर्स को लग सकता है बड़ा झटका
Team India: अय्यर-संजू सेमत इन प्लेयर्स को लग सकता है बड़ा झटका Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड क्या होगा इसका अभी किसी कोई इल्म नहीं है. लेकिन, जो मौजूदा टीम में खेल रहे हैं. उससे बीसीसीआई का मंशा साफ होती है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. ऐसा सिलेक्शन पहले भी होता आया है.ठीक ऐसा टी20 विश्व कप 2024 में भी देखने को मिला था. लेकिन, ऐसे में बड़ा सवाल यह कि श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन टीम से बाहर चल रहे हैं जो उनके लिए बड़ी खतरे की घंटी है. 

दूसरी ओर मध्य क्रम में इन प्लेयर्स की जगह भी बनती नहीं दिख रही है. पहले ही शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके हैं. ऐसे में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन, ईशान किशन, नीतीश कुमाप रेड्डी को भी चैंपियंस ट्रॉफी में निराशा हाथ लग सकती है.

इन युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में मिल सकती है जगह 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है. जिन्हें नजरअंदाज कर पाना चयनकर्ताओं के लिए भी आसान नहीं रहने वाला है. तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक शतक लगाकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

जबकि अश्विन संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. उनकी जगह काबिल और विकेटेकिंग गेंदबाज युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है.  जबकि दूसरी ओर युवा खिलाड़ी रियान पराग, हर्षित राणा ने काफी प्रभावित किया है. इन दोनों खिलाड़ियों पर भी अजीत अगरकर की नजरे होंगी. वह इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में रखने पर विचार कर सकते हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Team India  का संभावित 15 सदस्यीय दल: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़े: रविचंद्रन अश्विन के बाद उनके ये 4 जिगरी यार भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, IPL से भी चल रहे बाहर

team india Champions trophy 2025 indian cricket team