वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! एक साथ 3 बड़े मैच विनर हुए बाहर, अर्शदीप सिंह की चमकी किस्मत
Published - 25 Aug 2023, 09:53 AM

Table of Contents
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में 40 दिन का समय बचा है। अक्टूबर से शुरू होने वाला ये टूर्नामेंट इस साल भारत में खेला जाएगा। सभी देश इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने विश्वकप 2023 के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है।
ऐसे में हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी पसंदीदा टीम का चयन किया है। इसमें उन्होंने कई खिलाड़ियों को मौका दिया तो तीन मैच विनर्स को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है।
World Cup 2023 में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान संजय बांगर ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का चयन किया है। अपनी टीम में उन्होंने कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल का चयन किया है।
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए संजय बांगर ने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को चुना है। ईशान किशन और केएल राहुल बल्लेबाज के अलावा विकेटकीपर का भी विकल्प होंगे। बता दें कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर लंबे ब्रेक के बाद एशिया कप 2023 के जरिए टीम में वापसी करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
मैच विनर्स का World Cup 2023 से कटा पत्ता
संजय बांगर द्वारा चुनी गई इस टीम में हैरान कर देने वाली बात ये है कि उन्होंने सिर्फ एक ही स्पिनर का चयन किया है। हालांकि, उन्होंने अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को टीम में जगह दी है। वहीं, हार्दिक पंड्या समेत चार तेज गेंदबाज संजय बांगर की टीम का हिस्सा हैं। पूर्व खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को गेंदबाज के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है।
लेकिन रविचंद्रन अश्विन, युज़वेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर जैसे मैच विनर्स खिलाड़ी संजय बांगर की टीम में जगह नहीं बना सके। इन तीनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर का रास्ता दिखाया है।
संजय बांगर ने World Cup 2023 के लिए किया टीम इंडिया का चयन
ओपनर- शुभमन गिल, ईशान किशन, रोहित शर्मा
मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज- कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Tagged:
Arshdeep Singh Virat Kohli World Cup 2023 hardik pandya Sanjay Bangar