होबार्ट टी20 के लिए 15 सदस्यीय Team India की घोषणा, मुंबई इंडियंस से खेले 5 खिलाड़ियों को दिया गया मौका
Published - 01 Nov 2025, 01:22 PM | Updated - 01 Nov 2025, 01:27 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। तीसरा T20 मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट के मैदान पर खेला जाना है। इस तीसरे T20 मुकाबले के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले में भारत की 15 सदस्यीय टीम में मुंबई इंडियंस के भी पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको बताते हैं आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है।
होबार्ट टी20 के लिए Team India की हुई घोषणा
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 2 नवंबर को होबार्ट के मैदान पर तीसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। फिलहाल पांच मैचों की T20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रहा है। अब होबार्ट में भारतीय टीम (Team India) के सामने सीरीज को बराबर करने की चुनौती है।
ऐसे में भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। भारत की इस 15 सदस्यीय टीम में मुंबई इंडियंस के पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है। आखिर कौन है वह पांच खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले होबार्ट T20 मुकाबले के लिए भारत (Team India) की जो 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है उसमें मुंबई इंडियंस की टीम से आईपीएल में खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आईपीएल में खेलने वाले जसप्रीत बुमराह, कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव यह पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा आईपीएल में रहे हैं। जिनमें से तीन खिलाड़ी तो अभी भी मुंबई इंडियंस की टीम से खेल रहे हैं। जिसमें बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिली है।
यह भी पढ़ें : अंडर-23 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, प्रियांश आर्य, आयुष माहत्रे, वैभव सूर्यवंशी....
अक्षर और कुलदीप रह चुके हैं मुंबई की टीम का हिस्सा
भारतीय टीम (Team Indians) के दो स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अक्षर पटेल साल 2013 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके कुलदीप यादव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2012 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए ही की थी। वह स्क्वायड का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
होबार्ट टी20 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में सूर्यकुमार यादव,अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल,संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह,अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
होबार्ट T20 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा,संजू सैमसन, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, शिवम दुबे,जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा
यह भी पढ़ें : एबी डी विलियर्स ने IPL 2026 से पहले नीलामी में दिया अपना नाम, RCB छोड़ चुनी ये नई टीम