बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! भारत को मिला नया कप्तान, तो ईशान-पृथ्वी फिर नजरअंदाज

बांग्लादेश ने हाल ही में भारत का दौरा किया था. वहीं अब टीम इंडिया (Team India) को 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश के रवाना होना है. इस दौरे पर सूर्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कप्तानी की बागडोर संभालते हुए नजर आएगा...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान! भारत को मिला नया कप्तान, तो ईशान-पृथ्वी फिर नजरअंदाज

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान! भारत को मिला नया कप्तान, तो ईशान-पृथ्वी फिर नजरअंदाज

Team India: बांग्लादेश की टीम ने सितंबर में भारत का दौरा किया था. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. जिसमें भारत ने दोनों द्विपक्षीय सीरीज में बांग्लादेश का सूफड़ा साफ कर दिया. अब बांग्लादेश 3 मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी करने जा रही है.

इस सीरीज के लिए मुख्य चनयकर्ता अजीत अगरकर हल्की टीम को बांग्लादेश के लिए रवाना कर सकते हैं. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ियों का सिलेक्शन हो सकता है. आइये इस टी20 सीरीज से पहले जान लेते हैं कि भारत की संभावित टीम में किन खिलाड़ियों को चुना जा सकता है. 

सूर्या नहीं ये खिलाड़ी बन सकता है Team India का कप्तान

सूर्या नहीं ये खिलाड़ी बन सकता है Team India का कप्तान

टीम इंडिया (Team India) को अगले साल अगले साल अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. इस दौरे के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर नए कप्तान को चुन सकते हैं. बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी20 में भारत के लिए नियमत कप्तान रूप में भारतीय टीम को लीड कर रहे हैं. हाल ही में भारत ने उनके नेतृत्व में साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज अपने नाम की.

लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में सूर्या को रेस्ट दिया जा सकता है. जबकि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तानी में मिल सकती है. उन्होंने इस साल जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत को जीत दिलाई थी. अगर गिल को कप्तान चुना जाता है तो वह इस रोल को बखूबी निभा सकते हैं. 

 ईशान और पृथ्वी शॉ फिर हो सकते हैं नजरअंदाज

एक तरफ चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को जमकर चांस दे रहे हैं. जबकि दूसरी ओर सीनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बता दें कि युवा खिलाड़ी ईशान किशन लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. उन्हें भारतीय टीम में शामिल किए जाने के मांग की जा रही है. मगर, घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने के बाद भी उन्हें बार-बार इग्नोर किया जा रहा है.

बांग्लादेश के खिलाफ भी उनके नाम पर चर्चा होने की उम्मीद नहीं है. क्योंकि, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपर के तौर पर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए भी टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे बंद हो चुके हैं. खराब फिटनेस और बढ़ते वजन के चलके उनका भी बांग्लादेश दौरे पर चुना जाना मुश्किल लग रहा है. 

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित टीम: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, जितेश शर्मा, खलील अहमद

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,4,4,4… रणजी में सचिन के लाल अर्जुन तेंदुलकर ने हिलाई दुनिया, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 120 रन

Prithvi Shaw team india IND vs BAN ISHAN KISHAN Indian Criceket Team