एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल हुए बाहर, श्रेयस-संजू की हुई वापसी, बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
15-member Team India announced for Asia Cup Jasprit Bumrah can got vice-captaincy

Team India: एशिया कप 2023 का आगाज़ होने में महज अब कुछ दिन का समय बच गया है. क्रिकेट फैंस इस मेगा इवेंट को देखने के लिए बेताब है. एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई भी अपनी तैयारी में जुट चुकी है. मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल की छुट्टी तय मानी जा रही है. इसके अलावा लंबे समय से दूर चल रहे श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 मे वापसी कर सकते हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह को भी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

केएल राहुल की हो सकती है वापसी

Kl Rahul

केएल राहुल आईपीएल 2023 में चोट के कारण टीम इंडिया (Team India) से दूर हो गए थे. उन्हें आरसीबी के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी. ऐसे में टीम इंडिया ने उनकी गैरमौजूदगी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेला था, जिसमें उनकी कमी साफतौर पर दिखाई दे रही थी. हालांकि अभी उनकी फिटनेस को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. ऐसे में वह एशिया कप 2023 के स्क्वॉड से बाहर हो सकते हैं.

श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को मिल सकती है जगह

Team India

साल के शुरुआत में खेली गई बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के दौरान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण टीम इंडिया (Team India) से दूर हो गए थे. वहीं साल 2022 में उन्होंने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके अलावा उनका वनडे रिकॉर्ड भा शानदार रहा है. उन्होंने 46.60 की औसत के साथ 1631 रन बनाए हैं. इसके अलावा केएल राहुल के रिपलेसमेंट के तौर पर संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है. उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 51 रनों की पारी खेली थी.

जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है बड़ा ज़िम्मा

Jasprit Bumrah

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को एशिया कप 2023 में उप-कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है. फिलहाल वह आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैच की सीरीज़ में कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ उन्हें भी बोर्ड बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप सकती है. वनडे में बुमराह ने 72 मैच में 121 विकेट अपने नाम किया है.

एशिया कप के लिए Team India का संभावित स्क्वाड स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मज शमी, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india kl rahul shreyas iyer jasprit bumrah Sanju Samson asia cup 2023