एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक को दी बड़ी जिम्मेदारी, तो 3 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India, Asia Cup 2023, Hardik Pandya

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. बता दें कि यह टूर्नामेंट पहली बार पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला जाएगा. अब तक पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इन टीमों के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि BCCI भी जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. ऐसे में एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी होगी. आइए समझते हैं इस खबर के जरिए...

Asia Cup 2023 में हार्दिक को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

publive-image "Hardik Pandya

टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर करेगी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. वही हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि हार्दिक ने पिछले कुछ समय में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. इस वजह से रोहित के बाद उन्हें टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में इस टूर्नामेंट में हार्दिक को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है.

ईशान और गिल को मिल सकता है पहला मौका

Ishan Kishan and Shubman Gill

अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में ईशान किशन, शुभमन गिल और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. इशान किशन और शुभमन गिल दोनों ओपनर के तौर पर टीम में शामिल होंगे. आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. ऐसे में दोनों का टीम में चयन होगा. वही संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है.

हालांकि, उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल पहली पसंद विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे. इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल को मोका मिल सकता है. स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम में बने हुए हैं, जबकि पेस अटैक के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ शार्दुल ठाकुर का नाम सामने आ रहा है.

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, विराट कोहली, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी शार्दुल ठाकुर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: संजू सैमसन, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें:  एमएस धोनी की टीम CSK ने तोड़ा RCB और MI का घमंड, ट्रॉफी के बाद अब इस मामले में भी रचा इतिहास

team india Rohit Sharma hardik pandya ISHAN KISHAN asia cup 2023 shubman gill