एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित-विराट बाहर, तो हार्दिक बने कप्तान, इन 5 युवाओं को मिला पहला मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
15-member Team India announced for Asia Cup 2023 Hardik Pandya becomes captain

Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम करीब एक महीने तक कोई वनडे मैच नहीं खेलने वाली है. एक महीने के आराम के बाद भारत का अगला मिशन एशिया कप 2023 है. बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. 2 सितंबर को रोहित एंड कंपनी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. ऐसे में भारतीय फैंस के मन में ये सवाल चल रहा है कि एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है. आइए हम आपको बताते हैं.

Asia Cup 2023 में हार्दिक को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

hardik pandya

एशिया कप (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कर सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एशिया कप के तुरंत बाद वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को देखते हुए टीम प्रबंधन भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकता है ताकि वे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. इसका संकेत हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज से मिलता है.

इन 5 युवा खिलाड़ियों को मिलेगा पहला मौका

publive-image Hardik Pandya

इसके अलावा बता दें कि अगर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलेगा. तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया की टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह जरूर मिलेगी. ऐसा करने से टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत होगी. साथ ही युवा खिलाड़ी के बड़े टूर्नामेंट प्रदर्शन का भी पता चलेगा. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया में ऐसे प्रयोग देखने को मिले हैं.

इन खिलाड़ियों को मिलेगी प्राथमिकता

बता दें कि अगर सीनियर खिलाड़ियों को एशिया कप 2023(Asia Cup 2023) आराम मिलता है और युवाओं को उनकी जगह मिलती है. तो उस टीम में ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इन खिलाड़ियों ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है.

Asia Cup 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया स्क्वॉड

इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.

ये भी पढ़ें: ‘बहुत दुख हो रहा है..’, वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल को नहीं है सीरीज जीत की खुशी, मैन ऑफ द मैच बनने पर दे डाला ऐसा बयान 

team india hardik pandya shreyas iyer Sanju Samson asia cup 2023 Mukesh Kumar