इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! कोच गंभीर के 2 दुश्मन खिलाड़ियों की एंट्री
Published - 27 Feb 2025, 09:03 AM

Table of Contents
Team India: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हराकर बड़ा उलटफेर किया है। पाकिस्तान के लाहौर में खेले जा रहे आईसीसी टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के हाथों 8 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद जोश बटलर की कप्तानी वाली अंग्रेजों की सेना सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है। वहीं, इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैच की टी20आई सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) सामने आ चुकी है। इस सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम (Team India) में हेड कोच गौतम गंभीर के दो दुश्मन खिलाड़ियों को भी शामिल किया है।
गंभीर के दुश्मन खिलाड़ी की एंट्री!
भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज जुलाई में खेली जाएगी, जिसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम अभी से सामने आ चुकी है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है, लेकिन संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस सीरीज के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है। गायकवाड़ ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 13 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह टीम इंडिया में वापसी के मौके दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, गायकवाड़ के घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ भेज सकते हैं। गायकवाड़ ने भारत के लिए अभी तक 23 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 39.56 की औसत से 633 रन निकले हैं। जिसमें उन्होंने 1 शतक और चार अर्धशतक ठोके हैं। जबकि उनका घरेलू सत्र भी काफी दमदार रहा है।
दुबे को भी मिलेगी जगह
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20आई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज जुलाई 2026 में खेली जाएगी। भारत को यह सीरीज इंग्लैंड की सरजमीं पर खेलनी है, जिसके लिए बतौर पावर हिटर बल्लेबाज उन्हें खिलाया जा सकता है। दुबे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी असरदार साबित होते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता भी उन्हें इंग्लैंड दौरे पर रवाना कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में दुबे ने गेंद से 2 मैच में 2 विकेट हासिल किए थे। जबकि बल्ले से उन्होंने 2 मैच में 41.50 की औसत से 83 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। दुबे के फॉर्म को देखते हुए उनका न सिर्फ इंग्लैंड में जाना बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी शामिल होना पक्का है।
कहां खेली जाएगी सीरीज?
FTP की रिपोर्ट के अनुसार, भारत को जुलाई 2026 में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच पांच टी20आई मैच की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, सीरीज की शुरुआत किस तारीख से होगी इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है, जबकि इसको लेकर अभी तक वेन्यू का ऐलान भी नहीं किया गया है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि जुलाई के शुरुआती समाप्त में इस सीरीज की शुरुआत हो सकती है। टी20 सीरीज के अलावा भारत को इंग्लैंड में तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर- इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। टी20 सीरीज में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,4,4,4...., सिक्सर किंग युवराज सिंह का बढ़तीं उम्र में कमाल, खेली 260 रन की बेमिसाल पारी
Tagged:
team india Ind vs Eng Rituraj Gaikwadऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर