चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, केएल-अय्यर-सिराज-पंत हुए बाहर, मयंक यादव समेत इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions trophy 2025

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम प्रबंधन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपनी टीम में काफी बदलाव करने वाली है। अगले साल पाकिस्तान के सरजमीं पर टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। लगभग आठ सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा।

भारत ने साल 2013 में आखिरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए कड़ी तैयारी करेगी। इसके अलावा चयनकर्ता मजबूत टीम का चयन करने के लिए कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है?

Champions Trophy 2025 से बाहर हो सकते हैं ये खिलाड़ी

  • भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। बल्लेबाजों के अलावा कुछ गेंदबाजों ने भी अपनी परफ़ोर्मेंस से टीम मैनेजमेंट को निराश किया।
  • इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
  • फ्लॉप प्रदर्शन के चलते इन खिलाड़ियों का टीम में जगह बनाना मुश्किल है। दरअसल, युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

  • इस दौरान उन्होंने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर कर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है। उनकी हीटिंग पावर की क्षमता से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है।
  • शिवम दुबे की जगह हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया में जगह मिलेगी। मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर तेज गेंदबाज मयंक यादव का चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए चयन हो सकता है।
  • श्रेयस अय्यर की जगह खूंखार बल्लेबाज रिंकू सिंह को मिल सकती है. जिम्बाब्वे दौर और आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा को भी Champions Trophy 2025 के लिए चुना जा सकता है।

यह खिलाड़ी निभाएगा उप-कप्तान की भूमिका

  • रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम के उप-कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। वह पहले भी इस रोल में नजर आ चुके हैं।
  • केएल राहुल का भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 ) से पत्ता कट सकते है। IND vs SL वनडे सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद उन्हें तीसरे मैच से ड्रॉप कर दिया गया था।

Champions Trophy 2025 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: टेस्ट टीम में एंट्री के लिए सूर्यकुमार यादव ने चली बड़ी चाल, जल्द आएंगे भारत की सफेद जर्सी में नजर

यह भी पढ़ें: आखिरकार गंभीर को आई जडेजा की याद, जल्द टीम इंडिया में होगी वापसी, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

team india indian cricket team Champions trophy 2025 Shivam Dube Mayank Yadav