वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, संजू-चहल की हुई वापसी, आशीष नेहरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
15-member PossibleTeam India Squad for World Cup 2023 Ashish Nehra can Got big responsibility

Team India: विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस बार मेगा इवेंट की मेज़बानी भारत के कंधों पर है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. हालांकि विश्व कप 2023 में विश्वभर की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हुई हैं. चूंकी विश्व कप का आयोजन भारत कर रहा है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की छुट्टी हो सकती है.

आशीष नेहरा को टीम इंडिया की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा विश्व कप 2023 में संजू सैमसन और युज़वेंद्र चहल की वापसी हो सकती है. वहीं मेगा इंवेट से कुछ खिलाड़ियों का पत्ता भी कट सकता है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय दल इस विश्व कप (World Cup 2023) के लिए कैसा हो सकता है, आइये जानते हैं.

आशीष नेहरा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Ashish Nehra

उम्मीद थी कि टीम इंडिया (Team India)का हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ के नृतेत्व में टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. टीम को साल 2022 में हुए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी निराशा हाथ लगी. ऐसे में अब बीसीसीआई विश्व कप 2023 से पहले राहुल द्रविड़ की छुट्टी कर आशीष नेहरा को टीम का कोच नियुक्त कर सकती है. आशिष नेहरा अपनी कोचिंग में गुजरात टाइटंस को साल 2022 का खिताब जीता चुके हैं.

इसके अलावा साल 2023 में भी वह अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा चुके हैं. वहीं टीम इंडिया में भी नेहरा का बड़ा योगदान रहा है. उन्हेंने साल 2011 विश्व कप जीताने में भी भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी. इस लिहाज़ से बीसीसीआई उन्हें बड़ा ज़िम्मा सौंप सकती है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट मैच में 44 विकेट, 120 वनडे मैच में 157 विकेट, जबकि 27 टी-20 में उन्होंने 34 विकेट को अपने नाम किया है.

संजू सैमसन और युज़वेंद्र चहल को मिल सकता है मौका

Sanju Samson

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में संजू सैमसन और युज़वेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. हालांकि युज़वेंद्र चहल को एशिया कप 2023 के लिए नज़रअंदाज़ किया गया है. जबकि, संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर शामिल किया गया है. संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 13 वनडे मैच में 55.71 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं.

इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी तीसरे मैच में अर्धशतकिय पारी खेलकर विश्व कप के लिए अपने दावे को मजबूत किया है. इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में भी शानदार खेल दिखाया था. ऐसे में बोर्ड संजू सैमसन को विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा ज़रूर बनाना चाहेगी.

कुलदीप यादव और केएल राहुल का कट सकता है पत्ता

Team India

विश्व कप 2023 के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया (Team India)के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. एशिया कप 2023 से पहले केएल राहुल पुरी तरीके से फिट नहीं है. ऐसे में वह विश्व कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया से बाहर का रास्ता देख सकते हैं. उन्होंने 54 वनडे मैच खेलते हुए 45.14 की औसत के साथ 1986 रन बनाए हैं.

इसके अलावा कुलदीप यादव की बात करें तो उनकी जगह युज़वेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है. क्योंकि चहल ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मैच में 21 विकेट, जबकि कुलदीप ने 14 मैच में केवल 10 विकेट हासिल किया है. वहीं कुलदीप यादव ने अपने वनडे करियर में 84 मैच खेलते हुए 141 विकेट अपने नाम किया है.

इन बल्लेबाज़ों को किया जा सकता है शामिल

Team India

सलामी बल्लेबाज़ के रूप में विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल मोर्च संभाल सकते हैं. इसके अलावा बैकअप के तौर पर बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ईशान किशन को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है. रोहित शर्मा ने 244 वनडे मैच में 48.7 की औसत के साथ 10933 रन बनाए हैं.

वहीं शुभमन गिल ने भी टीम इंडिया के लिए 27 वनडे मैच में 62.48 की औसत के साथ 1437 रन बनाए हैं. इसके अलावा ईशान किशन की बात की जाए तो उन्होंने 17 वनडे मैच में 46.27 की औसत के साथ 694 रनों को अपने नाम किया है. ईशान किशन और शुभमन गिल ने वनडे में दोहरा शतक भी अपने नाम कर चुके हैं.

मिडिल ऑर्डर में ये नाम है शामिल

वहीं विश्व कप 2023 के लिए अजीत अगकर बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में विराट कोहली को शामिल कर सकते हैं. विराट ने नंबर 3 पर खेलते हुए कई शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. वनडे में विराट कोहली ने 275 वनडे मैच में 12898 रन बनाए हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर को भी विश्व कप 2023 का हिस्सा बनाया जा सकता है.

उन्होंने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाया था. इसके अलावा संजू सैमस को भी विश्व कप 2023 के स्क्वाड में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ शामिल किया जा सकता है. वहीं हिटर बल्लेबाज़ के रूप में सूर्यकुमार यादव और धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शामिल करने की पूरी उम्मीद है.

इन गेंदबाज़ों को मिल सकता है मौका

Team India

विश्व कप 2023 के लिए स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, और युज़वेंद्र चहल के कंधो पर हो सकता है. जडेजा ने 177 वनडे मैच में 194 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा युज़वेंद्र चहल ने 72 मैच में 121 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं अक्षर पटेल ने 52 वनडे खेलते हुए 58 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है.

वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, और जसप्रीत बुमराह के कंधो पर होगा. कई एक्सपर्ट का मानना है कि विश्व कप 2023 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और मोहम्मद शमी की तिकड़ी टीम इंडिया के लिए असरदार साबित होगी. हालांकि इन गेंदबाज़ों ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है.

बुमराह ने 72 वनडे मैच में 121 विकेट हासिल किया था. इसके अलावा शमी ने 90 वनडे मैच में 162 विकेट, जबकि सिराज के नाम 24 वनडे मैच में 43 विकेट दर्ज हैं.

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, और शार्दुल ठाकुर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india ashish nehra Sanju Samson Ajit Agarkar Yuzvendra Chahal World Cup 2023