वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंत की हुई वापसी, चहल-ईशान हुए बाहर, नेहरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023, Team India, ODI World Cup 2023, Ishan Kishan

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान मंगलवार यानी आज किया जाएगा . इसमें कुछ खिलाड़ियों की जगह लगभग तय है. साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी जिन्हें टीम से निकाला जाएगा. वही कुछ खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री भी हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि विश्व कप 2023 के मेगा इवेंट के लिए भारतीय चयनकर्ता किन 15 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं.

World Cup 2023 में इन खिलाड़ियों की जगह पक्की

publive-image

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुबमन गिल, रवींद्र जड़ेजा और हार्दिक पंड्या को जगह मिलेगी. गेंदबाजों में जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को भी जगह मिलना तय है. अगर सरप्राइज एंट्री की बात करें तो टीम में ऋषभ पंत एंट्री कर सकते हैं. आपको बता दें कि वह काफी समय से घायल थे. लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी फिट नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि अगर पंत टीम में आते हैं तो इशान किशन का पत्ता टीम से कट सकता है.

ईशान किशन हो सकते हैं बाहर

publive-image Ishan Kishan

आपको बता दें कि ऋषभ पंत 2019 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. हालांकि, 2022 में एक कार एक्सीडेंट में वह घायल हो गए. इस वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह मैनेजमेंट ने केएल राहुल और इशान किशन को मौका दिया. इस मौके को सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी ने बनाया वो हैं इशान किशन. इसका अंदाजा पाकिस्तान के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है. लेकिन पंत की वापसी से ईशान किशन की छुट्टी हो सकती है . वही युजवेंद्र चहल भी वर्ल्ड कप 2023 (world Cup 2023)टीम में जगह नहीं बना पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें एशिया कप 2023 के लिए टीम में नहीं चुना गया.

आशीष नेहरा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) के लिए चयनकर्ता आशीष नेहरा को मेंटर के तौर पर टीम इंडिया के साथ जोड़ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये मेगा इवेंट भारत में है. ऐसे में आशीष नेहरा को भारतीय पिच की स्थिति के बारे में काफी जानकारी है, इसका अंदाजा आईपीएल में उन्हें देखकर लगाया जा सकता है.

World Cup 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: इस बड़ी वजह के चलते जसप्रीत बुमराह होंगे वर्ल्ड कप से बाहर! ऑटो ड्राइवर का बेटा करेगा रिप्लेस

team india ashish nehra ISHAN KISHAN World Cup 2023 ODI World Cup 2023