T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, कुल इतने मैच खेलेगी महिला टीम

author-image
CA Hindi Desk
New Update
15 member indian womens cricket team squad-has-been-announced-for-t20-world-cup-2024-1

ICC Women’s T20 World Cup 2024: यूएई (UAE) में होने वाले आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम (Indians Women’s cricket team) 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहले मुकाबला खेलेगी। टी20 विश्व कप के लिए इस बार कई बड़े नामों को इस बार टीम में शामिल किया गया है।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

  • टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम  (Indians Women’s cricket team) में कुल 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
  • टीम की कमान एक बार फिर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में होगी। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शैफाली वर्मा (Shefali Verma) एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगी जबकि स्पिनर श्रेयंका पाटिल का भी टीम में चयन हुआ है।

ICC Women’s T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना संजीवन

यह भी पढ़ेंः दिलीप ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को बनाया चैंपियन, तो जय शाह बनाएंगे भारत का कप्तान

ये हैं टूर्नामेंट के ग्रुप

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indians Women’s cricket team) आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) के ग्रुप ए में होगी। इस ग्रुप में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका है।
  • वहीं, ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें हैं। बता दें कि ये विश्व कप पहले बांग्लादेश में होना था लेकिन वहाँ के हालातों को देखते हुए इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया था।
  • इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को जबकि दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को होगा। वहीं 20 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ेंः राहुल द्रविड़ और सचिन के बेटे का करियर खत्म, इन 2 बड़ी वजह के चलते कभी टीम इंडिया में नहीं खेल पायेंगे समित-अर्जुन

team india smriti mandhana T20 World Cup 2024 ICC Women’s T20 World Cup 2024 Indians Women’s Cricket Team