एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, MI-GT से 3-3, तो SRH-PBKS से सिर्फ 1-1 खिलाड़ी को मौका

Published - 16 Aug 2025, 12:48 PM | Updated - 16 Aug 2025, 01:00 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। बोर्ड ने इस बार उन खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसका प्रदर्शन आईपीएल 2025 में शानदार और धमाकेदार रहा था। साथ ही उन प्लेयर्स को भी मौका मिला है, जिन्होंने अपनी तूफानी पारियों से दर्शकों और चयनकर्ताओं दोनों का दिल जीता है।

बता दें कि, 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने जा रही है, तो 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पहली बार होगा, जब पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसमें MI-GT से तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है, तो हैदराबाद और पंजाब से एक-एक खिलाड़ी को स्क्वाड में मौका दिया है।

मुंबई इंडियंस के 3 प्लेयर्स को Asia Cup 2025 में मिला मौका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले विजडन के द्वारा भारतीय टीम के स्क्वाड का चयन किया गया है। इसमें टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में 700 से अधिक बनाए थे। वहीं, सूर्या का एशिया कप 2025 में कप्तान बनना लगभग तय भी माना जा रहा है क्योंकि उनके अंडर भारत ने अभी तक एक भी सीरीज को नहीं गंवाया है।

वहीं, बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी स्क्वाड में जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है। युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में एमआई के लिए कई मौकों पर जबरदस्त पारियां खेली थीं।

जबकि जसप्रीत बुमराह का चुना जाना भी पूरी तरह से तय माना जा रहा है। बुमराह का प्रदर्शन सफेद गेंद से काफी शानदार रहा है, और वह टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। वहीं, हार्दिक पंड्या का चुना जा सकता है।

गुजरात के तीन खिलाड़ियों को मौका मिला

मुंबई के अलावा गुजरात टाइटंस के भी तीन खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 में मौका मिलना तय माना जा रहा है। विजडन के द्वारा चुनी गई टीम के अनुसार, जीटी के कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप 2025 में चुना जा सकता है। अगर शुभमन का चयन होता है तो फिर वह उप कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे रहने वाले हैं। गिल ने आईपीएल 2025 में बल्ले से रनों का अंबार लगाया था, तो इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए थे।

अब इसके बाद उनका टी20 टीम में वापसी तय मानी जा रही है। वहीं, गिल के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और आईपीएल 2025 में पर्पल कैप होल्डर प्रसिद्ध कृष्णा को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए संयुक्त अरब अमीरात की टिकट मिल सकती है।

प्रसिद्ध ने आईपीएल में गुजरात के लिए धमाकेदार गेंदबाजी की थी। जब ऑक्शन में प्रसिद्ध को लेने पर गुजरात का मजाक बनाया जा रहा था, उसी गेंदबाज ने पर्पल कैप लेकर सभी आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा मारा है।

SRH-PBKS के एक-एक खिलाड़ी को मौका

आगामी एशिया कप (Asia Cup 2025) टूर्नामेंट के लिए पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है। अर्शदीप सिंह भारत के टी20 स्पेशलिस्ट बॉलर हैं, जिन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लिए हैं।

अर्शदीप के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी टीम में चुना जा सकता है। अर्शदीप के लिए आईपीएल 2025 का सीजन मिला-जुला रहा था। कई मौकों पर वह खुद को साबित करने में फेल रहे तो कुछ अवसरों पर उन्होंने बल्ले से कई धमाकेदार पारी खेली, जिसमें पंजाब किंग्स के खिलाफ हाई स्कोरिंग रन रेज में शानदार शतक भी शामिल था।

जबकि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में उन्होंने शतक के साथ सीरीज का अंत किया था। अब दोनों से एशिया कप (Asia Cup 2025) में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

19 अगस्त को हो सकती है टीम की घोषणा

शुरुआती अकटलों के बाद भारत का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भाग लेना तय हो गया है। इस बार एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को किया जा सकता है।

जबकि टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए जल्द ही टीम इंडिया यूएई के लिए जा सकती है। दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई थी। इस लंबे दौरे के बाद कुछ खिलाड़ी स्वदेश लौट आए तो कुछ अपने परिवार संग छुट्टियां मनाने विदेश निकल गए, वहीं, कुछ खिलाड़ी जो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे,वह आईपीएल की समाप्ति के बाद से फ्री हैं।

ऐसे में टीम एशिया कप (Asia Cup 2025) में पूरी तरह से फिट और फ्रेश माइंड सेट के साथ मैदान पर उतरती नजर आएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि 19 अगस्त (संभावित तारीख) को बोर्ड किन-किन खिलाड़ियों को मौका देता है और किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है।

विजडन के द्वारा चुनी गई Asia Cup 2025 की टीम इंडिया

अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/नीतीश कुमार रेड़्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।

ब्रेकिंग: एशिया कप 2025 से पहले टीम में पसरा मातम, टेस्ट कप्तान की अचानक हुई मौत

Tagged:

Mumbai Indians Gujarat Titans india vs pakistan Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को हो सकता है।

सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

हां, जसप्रीत बुमराह को एशिया कप 2025 के लिए चुना जा सकता है।

एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होगा।