IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान, DC से खेले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका
Published - 07 Oct 2025, 11:27 AM | Updated - 07 Oct 2025, 11:47 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का आगाज़ होने जा रहा हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएगी , जहां उसे तीन वनडे और पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम ने अपनी वनडे टीम के लिए 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया हैं, जिसकी कमान शुभमन गिल संभालेंगे।
वही दूसरी ओर मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया हैं , जिसमे उन्होंने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के 5 खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वह पांच खिलाड़ी ?
दिल्ली कैपिटल्स के पांच खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) से जुड़े पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
इस टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क, जो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे, के अलावा मुख्य तेज गेंदबाज़ झाई रिचर्डसन भी शामिल हैं, जो 2024 आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में थे।
ट्रैविस हेड और कैमरन ग्रीन बने बल्लेबाजी की रीढ़
इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रैविस हेड और कैमरन ग्रीन जैसी जोड़ी बल्लेबाजी क्रम की मजबूत नींव मानी जा रही है। ट्रैविस हेड हाल के समय में शानदार फॉर्म में हैं और वनडे प्रारूप में तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं।
वहीं, कैमरन ग्रीन मिडिल ऑर्डर में टीम के अहम स्तंभ होंगे, जो जरूरत पड़ने पर गेंद से भी योगदान दे सकते हैं। दोनों बल्लेबाज भारतीय टीम के खिलाफ रन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
जोश हेज़लवुड और एडम ज़ैम्पा संभालेंगे गेंदबाज़ी की कमान
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर सकें। बार्टलेट, कॉनॉली, ओवेन, रेंसॉ और मैट शॉर्ट जैसे खिलाड़ियों के लिए यह दौरा अनुभव हासिल करने का बेहतरीन अवसर होगा। इनमें मैट शॉर्ट ने हाल के घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि कॉनॉली और रेंसॉ को ऑस्ट्रेलिया की नई पीढ़ी के उभरते सितारों में गिना जा रहा है।
IND vs AUS : 19 अक्टूबर से होगा वनडे सीरीज का आगाज़
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (IND vs AUS) 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज से होगी। इस सीरीज के मुकाबले क्रमशः पर्थ (19 अक्टूबर), एडिलेड (23 अक्टूबर) और सिडनी (25 अक्टूबर) में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक टी20 सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ इस प्रकार हैं :
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
मैच | तारीख | समय |
---|---|---|
पहला वनडे | 19 अक्टूबर | सुबह 9:00 बजे |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | सुबह 9:00 बजे |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सुबह 9:00 बजे |
ये भी पढ़े : 5 टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे ये टीम इंडिया के 16 खिलाड़ी, एशिया कप से ड्रॉप हुए 2 स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका
Tagged:
ind vs aus odi series Hindi Cricket News Australia Team Announcement