15 चौके- 8 छक्के..., RCB के स्टार बल्लेबाज ने अकेले बरपाया कहर, गेंदबाजों को नहीं बख्शा, जड़ डाले 141 रन

Published - 13 Sep 2025, 10:09 AM | Updated - 13 Sep 2025, 11:34 PM

RCB , Phil Salt  , eng vs sa , eng vs sa t20 , England vs South Africa

RCB : टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2025 खेल रही है। इसी बीच एक बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी हैं। संयोग से, यह बल्लेबाज आईपीएल 2025 जीतने वाली टीम आरसीबी का खिलाड़ी है।

इस बल्लेबाज की आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने 235 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साथ ही मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात कर 141 रन ठोक दिये हैं। अब यह बल्लेबाज कौन है, आइए जानते हैं।

RCB के इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों पर ढाया कहर

मालूम हो कि आरसीबी (RCB) ने इस साल आईपीएल में फिल साल्ट (Phil Salt) को अपनी टीम में शामिल किया था। इस बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से केकेआर को 2024 में चैंपियन बनने में मदद की थी। उन्होंने इस साल आरसीबी को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

लेकिन यहाँ हम आईपीएल में उनके प्रदर्शन की तारीफ़ नहीं करेंगे, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके हालिया कहर की बात करेंगे, जहाँ उन्होंने गेंदबाज़ों की धज्जियाँ उड़ाते हुए 235 की स्ट्राइक रेट से 141 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने किसी ऐरा-गैरा नत्थू खेरा की नहीं, बल्कि कगिसो रबाडा, मार्को जेनसन जैसे अनुभवी गेंदबाज़ों की धज्जियाँ उड़ाईं।

ये भी पढ़ें : दलीप ट्रॉफी के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, RCB के लिए खेले 5 खिलाड़ियों को मौका

फ़िल साल्ट ने 39 गेंदों में जड़ा शतक

दरअसल, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ चल रही है। सीरीज़ का पहला मैच इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के मैदान पर खेला, जिसमें इंग्लैंड ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 300 रन बनाए। इस रिकॉर्ड तोड़ने वाले रन को बनाने में आरसीबी (RCB) के बल्लेबाज़ फ़िल साल्ट (Phil Salt) ने इंग्लैंड की सबसे ज़्यादा मदद की। उन्होंने 39 गेंदों में शतक पूरा किया।

इससे पहले उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। लेकिन अगली 20 गेंदों में उन्होंने अपना स्कोर तीन अंकों के जादुई अंक तक पहुँचा दिया। वह टी20 में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ शतक लगाने वाले गेंदबाज़ बन गए। पिछला रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम था। उन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों में शतक जड़ा था।

सिर्फ़ 23 गेंदों में ठोके 108 रन

आरसीबी (RCB) के फिल सॉल्ट (Phil Salt) के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 60 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 235 के स्ट्राइक रेट से कुल 141 रन निकले। साथ ही उन्होंने 15 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। यानी उन्होंने 23 गेंदों में सिर्फ़ बाउंड्री के ज़रिए 108 रन बनाए। ये आंकड़े समझने के लिए काफ़ी हैं कि फिल सॉल्ट गेंदबाज़ों पर कितने आक्रामक रहे होंगे।

फिल सॉल्ट ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

आरसीबी (RCB) के फिल सॉल्ट (Phil Salt)ने ये शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों में पाँचवें स्थान पर पहुँच गए। उन्होंने जे चार्ल्स की बराबरी कर ली।

यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से डेविड मिलर और रोहित शर्मा (35 गेंद) के नाम है। अभिषेक शर्मा और टिम डेविड ने 37 गेंदों में शतक जड़े। यह सॉल्ट का चौथा शतक था और उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली।

जोस बटलर ने भी किया कमाल

आरसीबी (RCB) के फिल साल्ट के अलावा, जोस बटलर ने भी गेंदबाजों पर कहर बरपाया। उन्होंने भी मात्र 30 गेंदों में कुल 83 रन बनाए। उनके बल्ले से कुल 7 गगनचुंबी छक्के और 8 चौके निकले। उनका स्ट्राइक रेट भी 276 का रहा। कल्पना कीजिए कि इन दोनों बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की क्या बिसात बिछाई होगी।

इतने तूफानी प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 304 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 158 रन ही बना सकी और 146 रनों से हार गई।

ये भी पढ़ें : भारत पर 14 सितंबर को कहर बरपाएंगे ये 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी, कोच ने मैच से पहले दी टीम इंडिया को धमकी

Tagged:

RCB ENG vs SA cricket news Phil Salt England vs South Africa eng vs sa t20
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

T20I में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), रोहित शर्मा (भारत) और कुशल मल्ला (नेपाल) के पास है, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक बनाया है।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी T20I सीरीज जुलाई 2022 में हुई थी, जिसे इंग्लैंड ने 2-1 से जीता था। आपकी जानकारी में 2025 की सीरीज का जिक्र है, जो अभी तक हुई नहीं है।