साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, 14 साल लंबे करियर में सिर्फ 3 शतक लगाने वाले बैटर नियुक्त किया कप्तान
Published - 30 Jul 2025, 12:28 PM | Updated - 30 Jul 2025, 11:34 PM

Table of Contents
South Africa ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इस बार टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी एक ऐसे बल्लेबाज के कंधों पर सौंपी है, जिसने अपने 14 साल के लंबे करियर में सिर्फ तीन शतक ठोके हैं।
हालांकि, टीम में कई ऐसे धुरंधर खिलाड़ी भी शामिल किए हैं जो पलक झपकते ही मैच का परिणाम बदलने का दम रखते हैं। चलिए आपको बताते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (South Africa ODI Series) के लिए किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और किनका पत्ता वनडे टीम से काट दिया गया है।
ये खिलाड़ी बना टीम का कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज (South Africa ODI Series) के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पैट कमिंस की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी मिचेल मार्श के कंधों पर सौंपी है, जिसका वनडे फॉर्मेट में फॉर्म शुरुआत से ही चिंता का विषय बना रहता है।
मार्श ने 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्होंने 93 मैचों की 89 पारियों में 35 की साधारण औसत के साथ सिर्फ 2794 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 19 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं, टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस को आगामी सीरीज (South Africa ODI Series) के लिए आराम दिया गया है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को इस साल न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर लंबी श्रृंखलाएं खेलनी हैं, जिसके चलते टीम प्रबंधन पैट कमिंस को पूरी तरह से फ्रेश रखना चाहता है। ताकि वह आगामी घरेलू सत्र में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकें।
मार्नस लाबुशेन को मिला मौका
क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने के बाद मार्नस लाबुशेन का पत्ता टीम से काट दिया गया था। मार्नस को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला के लिए भी स्क्वाड में शामिल नहीं किया था, लेकिन वनडे टीम (South Africa ODI Series) में उनकी जगह अभी भी बरकरार है।
वहीं, वनडे से स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के संन्यास के बाद वनडे टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से रिक्त हो गया था। लेकिन अब उसको भरने के लिए चयनकर्ताओं ने मिचेल ओवेन को पहली बार वनडे टीम में मौका दिया है और लंबे समय बाद वापसी कर रहे कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है।
दोनों ही खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (South Africa ODI Series) में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी तो मार्नस लाबुशेन के वनडे करियर के लिए यह सीरीज बेहद अहम होने वाली है।
कब शुरू हो रही है वनडे सीरीज?
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज (South Africa ODI Series) से पहले 10 अगस्त से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जो कि 16 अगस्त तक खेली जाएगी। इसके बाद 19 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।
एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला डार्विन में खेला जाएगा, केर्न्स में खेला जाएगा तो अन्य दो मैचों की मेजबानी की जिम्मेदारी ग्रेट बैरियर रीफ एरीना, मैके को सौंपी गई है। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में साउथ अफ्रीका (South Africa ODI Series) का सुपड़ा साफ करके आईसीसी विश्व चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की हार का बदला भी लेना चाहेगा।
South Africa ODI Series के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा
एकदिवसीय श्रृंखला का पूरा शेड्यूल
मैच नंबर | दिनांक | मैच | समय (IST) | स्थान |
1st ODI | 19 अगस्त 2025 (मंगलवार) | ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका | सुबह 10:00 बजे | काज़ली स्टेडियम, केर्न्स |
2nd ODI | 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) | ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका | सुबह 10:00 बजे | ग्रेट बैरियर रीफ एरीना, मैके |
3rd ODI | 24 अगस्त 2025 (रविवार) | ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका | सुबह 10:00 बजे | ग्रेट बैरियर रीफ एरीना, मैके |
Tagged:
SA vs AUS cricket news Australia vs South Africa South Africa ODI Series Mitchell Marsh New ODI Captainऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर