लेडी माही को नहीं देखा तो क्या देखा, एमएस धोनी की तरह 12 साल की बच्ची ने जड़े हेलीकॉप्टर शॉट, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Alsaba Zaya
New Update
लेडी माही को नहीं देखा तो क्या देखा, एमएस धोनी की तरह 12 साल की बच्ची ने जड़ा हेलीकॉप्टर शॉट, वायरल हुआ VIDEO

देश में इन दिनों आईपीएल 2023 की शुरूआत हो चुकी है. लोगों पर आईपीएल का खुमार बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. सोमवार की रात खेले गए मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से मात दी. दुनिया के लाखो फैंस ये उम्मीद लगा रहे थें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) इस मैच में जल्द ही बल्लेबाज़ी करने आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया माही देर से बल्लेबाज़ी करने आए लेकिन दुरूस्त आए. माही ने इस मैच में दो लगातार छक्के जड़ कर महफिल लूट ली. वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक 12 साल की बच्ची एमएस धोनी की तरह ही हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए नज़र आ रही है.

एमएस धोनी के अंदाज में खेलकर छाई यह बच्ची

एमएस धोनी के अंदाज में खेलकर छाई यह बच्ची एमएस धोनी के अंदाज में खेलकर छाई यह बच्ची

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकते हैं कि एक 13 साल की लड़की नेट में बल्लेबाज़ी कर रही है. लड़की को काफी तेज़ गेंद फेंकी जा रही है लेकिन वह हर बार अपने बल्ले से बेहतरीन शॉट खेलते हुए नज़र आ रही है. वहीं बीच में इस लड़की ने एमएस धोनी की तरह एक हेलीकॉप्टर शॉट भी खेला और इस शॉट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वीडीयो को पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से साझा किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है." ये इंटरनेट का बेस्ट पार्ट है, ये हुई ना बात, एसएस धोनी वाला टच".

लेडी धोनी कहने लगे हैं लोग

publive-image

गौरतलब है कि इस वीडियो को इंटरनेट की दुनिया में जमकर प्यार मिल रहा है और लोग इस लड़की को लेडी धोनी के नाम से संबोधित कर रहे हैं. फैंस इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक यूज़र ने दावा करते हुए लिखा कि ये लड़की आगे चलकर पावर हिटर बल्लेबाज़ बनेगी. वहीं दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए इस लड़की को शेरनी तक बता दिया. बहरहाल ऐसी तमाम तरह की प्रतिक्रिया इंटरनेट पर देखने को मिल रही हैं.

एमएस धोनी को बचपन के दोस्त ने सिखाया ये शॉट

ms dhoni

जानकारी के लिए बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को हेलीकॉप्टर शॉट किसी कोच ने नहीं बल्कि उनके बचपन के यार संतोष लाल जी ने सिखाया था और इस शॉट को सिखाने की लालच में वह अपने दोस्त को समोसा और जलेबी खिलाया करते थे. अपने करियर के शुरूआती दिनों में माही, भारतीय रेल में नौकरी किया करते थे. धोनी का ये सफर आसान नहीं था. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत किया है.

यह भी पढ़ें: RCB को लगा तगड़ा झटका, IPL 2023 के पूरे सीजन से अचानक बाहर हुआ 3795 रन बनाने वाला बल्लेबाज

MS Dhoni csk CSK vs LSG IPL 2023