6,6,6,6,6...., 12 चौके 7 छक्के, संजू सैमसन ने गेंदबाजों की ली तगड़ी खबर, 63 बॉल पर 119 रन बनाकर ठोक शतक
Published - 08 Feb 2025, 06:32 AM

Table of Contents
Sanju Samson: संजू सैमसन भारत के तूफानी बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने पिछले साल तीन शतक लगाए हैं. संजू के बारे में एक बात बेहद खास है कि उनकी बल्लेबाजी बेहद तूफानी आक्रामक है. उनकी कई पारियों को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. खास तौर पर आईपीएल में उनकी 119 रनों की आतिशी पारी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने शानदार हैं. आइए आपको इस पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं
Sanju Samson ने खेली 119 रनों की पारी
2021 आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने 4 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) की पारी ने दिल जीत लिया. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 119 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 188 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए. यानी उन्होंने पारी में 90 रन सिर्फ 19 गेंदों पर बनाए. आंकड़े बता रहे हैं कि संजू ने कितनी आक्रामक पारी खेली है.
सैमसन ने खेली इज्जत बचाने वाली पारी
संजू सैमसन(Sanju Samson) की पारी की खास बात यह है कि उनकी पारी न सिर्फ आक्रामक है. बल्कि यह राजस्थान रॉयल्स के लिए संकटमोचक भी रही. क्योंकि पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए. जवाब में राजस्थान के दोनों ओपनर बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद संजू ने रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और तूफानी पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए. राजस्थान सिर्फ 4 रन दूर रह गया.
आईपीएल में ऐसा रहा संजू का सफर
आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक आईपीएल में 168 मैच खेले हैं. उन्होंने आईपीएल में 4,419 रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में तीन शतक हैं. सैमसन ने आईपीएल में 206 छक्के लगाए हैं. पिछले साल उन्होंने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 531 रन बनाए थे. उनका उच्चतम स्कोर 86 रन रहा.
ये भी पढ़िए: टीम इंडिया में सिर्फ बलि का बकरा बनने के लिए आता है ये खिलाड़ी, गंभीर-रोहित बर्बाद करने पर तुले हैं करियर
Tagged:
Sanju Samson rajasthan royals PUNJAB KINGS