IPL 2022 लीग स्टेज का सफर सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मैच के साथ खत्म हुआ. इस अंतिम मुकाबले में पीबीकेएस ने एसआरएच को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. SRH vs PBKS मैच में कुल 15 छक्के लगे और इसी के साथ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 1000 छक्कों का आंकड़ा भी पार हो गया. इससे पहले 14 सीजन में कभी भी इतने छक्के नहीं लगे.
2018 में लगे सबसे ज्यादा छक्के का टूटा रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक सीजन में 1000 छक्के लगे हैं. इससे पहले साल 2018 में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. जी हां 2018 में भी बल्लेबाजों ने कहर बरपा रखा था. टी-20 जैसी लीग में बड़े-बड़े शॉट लगना लाजमी है और फैंस खेल के इसी अंदाज को पसंद करते हैं. आईपीएल 11वें सीजन में भी खिलाड़ियों ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया था.
इस सीजन में कुल 872 छक्के लगे थे. जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज हुआ था. लेकिन, इस साल (IPL 2022) ये आंकड़ा टूट गया है और संख्या हजार के पास पहुंच गई है. साल 2019 की बात करें तो आईपीएल के 12वें सीजन में कुल 784 छक्के का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. वहीं साल 2020 में 734 छक्के लगने का रिकॉर्ड है.
आईपीएल में रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में अभी तक लीग स्टेज के ही मुकाबले संपन्न हुए हैं. जबकि अभी 4 मैच और खेले जाने हैं. लेकिन, उससे पहले छक्कों का आंकड़ा 1000 की संख्या पार कर चुका है. वहीं अब तक लीग मैच में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं उस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का नाम दर्ज है.
जोस द बॉस ने इस सीजन में अब तक राजस्थान की ओर से खेले गए 14 मैचों में सबसे ज्यादा 37 छक्के जड़े हैं. इस सूची में बटलर के बाद लियाम लिविंगस्टोन, आंद्रे रसेल, केएल राहुल और रोवमन पॉवेल का नाम टॉप 5 खिलाड़ियों में दर्ज है.
IPL 2022 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी
1. जोस बटलर - 37
2. लियाम लिविंगस्टोन - 34
3. आंद्रे रसेल - 32
4. केएल राहुल - 25
5. रोवमन पॉवेल - 22