VIDEO: 1000वें मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया, मौन रखकर लता मंगेशक को अर्पित की श्रद्धांजलि

author-image
Rubin Ahmad
New Update
team india, rohit sharma

IND vs WI 2022: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो चुका है. रोहित शर्मा टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को शर्मनाक तरीके से गंवाने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने को तैयार है. मगर आज के मैच में टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर वेस्टइंडीज का सामने करेगी.

लता मंगेशकर को मैदान पर दिया जा रहा सम्मान

india-team

भारत और वेस्टइंडीज की टीमे पहले मुकाबले में आमने सामने होगी. लेकिन आज भारत ने मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) को खो दिया. जिनके सम्मान में भारतीय टीम मैदान पर काली पट्टी बांध कर उतरेगी. श्रद्धांजलि के रूप में मैदान पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. वही इस बात लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा  कि,

 "बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. लता मंगेशकर के सम्मान में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच में हमारे खिलाड़ी काले रंग का बैंड बांधेंगे"

BCCI ने ट्विट कर लता को दी श्रद्धांजलि

https://twitter.com/BCCI/status/1490214127289405442

दरअसल रविवार को ही भारत रत्न से सम्मानित मशहूर गायिका लता मंगेशकर का मुंबई के कैंडी ब्रिज अस्पताल में 92 की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले महीने (8 जनवरी) कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार होने के बाद से अस्पताल में भर्ती थी, लेकिन कोरोना के साथ ही निमोनिया होने के चलते उनकी हालत गंभीर होती चली गई.

शनिवार देर रात को जब हालत ज्यादा गंभीर हो गई तो उन्हें आईसीयू में ले जाया गया. सुधार होने के कारण लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस शोक में शामिल होने का फैसला किया. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि

"भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर देश के दुख में बीसीसीआई भी साथ खड़ा है. सुर साम्राज्ञी ने अपने गीतों से दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया है. वह क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रशंसक और भारतीय टीम की अटूट समर्थक रही. उन्होंने संगीत के माध्यम से जागरुकता फैलाने का काम किया"

टीम इंडिया ने रखा मौन

team india IND vs WI 2022 Lata Mangeshkar Death