टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले मौजूदा समय के 3 पेसर

author-image
पाकस
New Update
bumrah

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच Test मैचों की सीरीज के चौथे मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए। वैसे तो बुमराह ने बहुत ही तेजी से ये विकेट हासिल किए, लेकिन आपको बता दें कि उनसे पहले कुल 47 गेंदबाज यह कारनामा कर चुके हैं। वो भी कम मैचों में, हालांकि उनमें से कुछ ने तो काफी लंबा समय लिया था।

सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के जोर्ज लोहमैन ने 2 मार्च 1896 में सिर्फ 16 मैचों में ही यह कारनामा किया था। वैसे बता दें कि मौजूदा समय में सिर्फ तीन ही तेज गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने सबसे कम मैचों में Test क्रिकेट में 100 विकेट लेने का कारनामा किया है।

इन तीन गेंदबाजों ने लिए हैं तेज 100 Test विकेट

3. जसप्रीत बुमराह (24 मैच)

bumrah test cricket

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 24 वें Test मैच में ओली पोप को बोल्ड कर अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए और इसके ठीक बाद उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया था। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का 2433वां मैच था। इस मैच में बुमराह ने पहली पारी में 21 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट लिए थे। लेकिन, दूसरी पारी में उन्होंने और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हुए 22 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और 2 विकेट झटके थे।

2. कगिसो रबादा (22 मैच)

kagiso rabada

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने टेस्ट विकेट लेने का कारनामा सिर्फ 22 मैच में ही कर दिया था। जिस टेस्ट मैच में उन्होंने यह विकेट लिया वह Test इतिहास का 2277 वां मैच था। यह कारनामा रबादा ने बांग्लादेश के खिलाफ किया था और दोनों पारियों में कुल मिलाकर 10 विकेट लिए थे। उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में 13.5 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में 11 ओवर में 30 रन देते हुए कुल 5 बल्लेबाजो को पवेलियन की राह दिखाई थी।

3. पैट कमिंस (21 मैच)

pat-cummins

1 अगस्त 2019 को खेले गए Test क्रिकेट के 2353 वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 और दूसरी पारी में 487 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड की पारी दोनों बार सिर्फ 374 और 146 पर ही आलआउट हो गई। वैसे बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पहली पारी में 33 ओवर में 84 रन देकर 3 विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में 11.3 ओवर में 32 रन देते हुए 4 विकेट झटके थे।

जसप्रीत बुमराह पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड