जो लाखों के भी नहीं था लायक, उस पर मुंबई इंडियंस ने लुटा दी सारी दौलत, अब हार से चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

Published - 25 Dec 2023, 11:30 AM

100 crore for hardik pandya by mumbai indians can be a wrong move in ipl 2024

Mumbai Indians: 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जिसकी वजह से IPL 2024 से पहले ये टीम सुर्खियों में आ गई है. टीम ने IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में से पहले ट्रेड विंडो के तहत हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ट्रेड किया और फिर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाते हुए उन्हें कप्तानी सौंप दी. इस फैसले के बाद टीम को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके बाद टीम की और फजीहत होनी तय है.

Mumbai Indians ने 15 नहीं खर्च किए 100 करोड़

Hardik Pandya
Hardik Pandya

नीलामी के पहले रिपोर्ट ये आई थी कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15 करोड़ रुपये में हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया है लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की हालिया रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ट्रांसफर फीस के तौर पर गुजरात टाइटंस को 15 करोड़ नहीं बल्कि 100 करोड़ के आस पास रकम अदा की है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये अनुमानित राशि है. वास्तविक राशि की जानकारी दोनों टीमों के अलावा बीसीसीआई और IPL बोर्ड को होगी.

हार्दिक के लिए इतनी बड़ी रकम क्यों?

Hardik Pandya
Hardik Pandya

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इतने बड़े खिलाड़ी हैं जिसके लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 100 करोड़ खर्च करने से भी नहीं चूकी. कहा यह भी जा रहा है कि 100 करोड़ वाले बात में अगर सच्चाई हुई तो ये मुंबईके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है. क्योंकि हार्दिक एक तो अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा क्रिकेट से बाहर रहते हैं और दूसरा हार्दिक न ही इतने बड़े बल्लेबाज या गेंदबाज हैं जो अकेले दम किसी मैच को जीता सके. उनके करियर पर नजर डालें तो ऐसे प्रदर्शन गिने चुने शायद मिलें.

मुंबई इंडियंस से पुराना नाता

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का पुराना नाता रहा है. 2015 में हार्दिक ने अपने IPL करियर की शुरुआत मुंबई से ही की थी. वे टीम के साथ 2021 तक जुड़े रहे. 2022 में वे गुजरात टाइटंस चले गए और पहले ही सीजन में कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन बना दिया. IPL 2023 के फाइनल में भी टीम को पहुँचाया.

मुंबई को रोहित शर्मा के विकल्प के रुप में एक कप्तान की तलाश थी. हार्दिक इस कमी को पूरा करते हैं. वे मुंबई से जुड़े रहे हैं. अंबानी परिवार के करीब हैं. बतौर कप्तान अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान माने जा रहे हैं, टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी करते भी हैं. इन सभी पहलुओं को देखते हुए मुंबई ने हार्दिक पर दांव लगाया है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ पैसों के लिए टुकड़ों में बंट गई मुंबई इंडियंस की फैमिली, इस वजह से रोहित शर्मा को कर दिया कप्तानी से बेदखल