IND vs ENG: STATS: पहले दिन के खेल में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड, बेयरस्टो के नाम रही शर्मनाक उपलब्धि

author-image
Shilpi Sharma
New Update
भारत दौरे पर आए इंग्लैंड के खिलाड़ी हुए बीमार, बेन स्टोक्स सहित कई खिलाड़ी को हुई समस्या

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शुरू हो चुका है, और पहले ही दिन कई रिकॉर्ड खेल के दौरान बने हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जो रूट की टीम खेल खत्म होने से पहले ही 75.5 ओवर में 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. तो वहीं 1 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया 12 ओवर में 24 रन बना चुकी है.

फिलहाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर रोहित शर्मा के साथ चेतेश्वर पुजारा टिके हुए हैं. लेकिन बात करेंगे आज के दिन मैच में खिलाड़ियों की तरफ से हासिल की गई, कई बड़ी उपलब्धियों पर, जो पहले दिन बने है.

नजर डालते हैं पहले दिन खेल में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स

रिकॉर्ड

1. इंग्लैंड टीम के शानदार बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने आज टेस्ट करियर में 24वां अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही टेस्ट करियर में वो 10 शतक भी लगा चुके हैं.

2. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स बनाम ऑफ स्पिन.

208 गेंदें
81 रन
5 बार आउट
औसत 16.20

3. मोटेरा पिच पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों का रिकॉर्ड.

36 – अनिल कुंबले
19 – हरभजन सिंह
15 -अक्षर पटेल
14 – कपिल देव
13 – प्रज्ञान ओझा
13 – डैनियल विटोरी

रिकॉर्ड-इंग्लैंड

4. टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार एलबीडब्ल्यू आउट होने वाले कप्तान की लिस्ट.

7 – 1981 में किम ह्यूजेस बनाम इंग्लैंड
5- 2021 में जो रूट बनाम भारत
5 – 2006 में ब्रायन लारा बनाम भारत
5 – 2012 में मिस्बाह-उल-हक बनाम इंग्लैंड

5. इस टेस्ट सीरीज की बाकी 9 पारियों में बेयरस्टो भारत के खिलाफ इतने पर हुए हैं आउट.

15, 0, 6, 0, 0, 18, 0, 0, 28

9 पारियों में 67 रन!

रिकॉर्ड

6. इन स्पिनरों ने घरेलू सीरीज में अधिकांश टेस्ट मैच में विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड.

मुथैया मुरलीधरन – 493
अनिल कुंबले – 350
शेन वार्न – 319
रवि अश्विन – 281
रंगना हेराथ – 278

7. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अक्षर पटेल ने 5 पारियों में हासिल की यह उपलब्धि .

20-3-40-2
21-5-60-5
21.4-6-38-6
15-0-32-5
26-7-68-4

रिकॉर्ड-10

8. शुभमन गिल को जेम्स एंडरसन ने शून्य पर आउट कर पलेवियन लौटाया. ऐसा करने के बाद टेस्ट में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट करने की लिस्ट में ग्लेन मैकग्रा (104) के साथ ही इस सूची में नंबर-1 की पोजिशन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

104 – जेम्स एंडरसन *
104 – ग्लेन मैकग्रा
102 – शेन वार्न
102 – मुरलीधरन
83 – डेल स्टेन

9. आज के मैच में पहली पारी की शुरूआत करने के साथ ही रोहित शर्मा ने 4 रन बनाकर इस टेस्ट सीरीज में  300 रन पूरे कर लिए हैं. उनके अलावा अभी तक एक भी भारतीय बल्लेबाज इस टेस्ट सीरीज में अपने 200 रन भी नहीं पूरा कर पाया है.

रिकॉर्ड

10. एक ही घरेलू टेस्ट सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज़.

1964 में एमएल जयसिम्हा बनाम ऑस्ट्रेलिया
1974-75 में फारूख इंजीनियर बनाम वेस्टइंडीज
1983 सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज
2015 में शिखर धवन बनाम साउथ अफ्रीका
2021 में शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड

आर अश्विन बेन स्टोक्स अक्षर पटेल जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड बनाम भारत