इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाली टॉप-10 टीमें, जानिए किस नंबर पर है टीम इंडिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Top 10 Teams With The Most Runs Across All Formats In International Cricket

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास 1877 का है जब पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. ये ऐसा साल था जब कई नई टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट (International Team) का हिस्सा बनीं. इसके बाद क्रिकेट के कई प्रारूप भी सामने आए. मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन प्रारूप हैं जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट हैं.

यदि हम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो पिछले कुछ वर्षों में कुल 2449 मैच खेले गए हैं. इसमें 12 देश ऐसे हैं जिन्होंने कम से कम 1 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला है. वहीं पहला वनडे जनवरी 1971 में खेला गया था. उसके बाद लेकर अब तक कुल 4350 मैच खेले जा चुके हैं.

इसके साथ ही T20I पर एक नजर डालें तो पहला मैच फरवरी 2005 में खेला गया था और तब से लेकर अब तक कुल 1455 T20I मैच खेले जा चुके हैं. इसमें 100 से ज्यादा देश की राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा रहा है. इनमें से कम से कम 16 टीमें नियमित तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईसीसी टूर्नामेंट खेलती हैं. इनमें से कुछ टीमें ऐसी हैं  जिन्होंने एक दशक पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था.

कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो 50 या 100 से ज्यादा सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा रही हैं. इन टीमों ने सभी प्रारूपों में बहुत से मुकाबले खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का ऐसा पहाड़ खड़ा किया है जिसे पार पाना मुश्किल है. इस खास आर्टिकल में हम ऐसी 10 अंतरराष्ट्रीय टीमों (International Team) की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

10. बांग्लादेश क्रिकेट टीम

Bangladesh cricket team

इस लिस्ट में 10वें नंबर पर नाम आता है बांग्लादेश क्रिकेट टीम का, जो एशियाई देशों में शामिल है. इस टीम ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Team) के तीनों प्रारूपों में 3,25,388 रन बनाए हैं.

इस टीम ने तीनों फॉर्मेट में कुल 639 मैच खेले हैं. 128 टेस्ट मुकाबले में 1,26,809 रन बनाए हैं. वहीं कुल 388 वनडे मैच में बांग्लादेश टीम का स्कोर  1,63,741 रन है. जबकि कुल 123 T20I मैचों में उनके खाते में 32,838 रन हैं. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ये आंकडे़ सिर्फ 29/01/2022 डेट तक के हैं.

9. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

zimbabwe cricket team

इस सूची में 9वें नंबर पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (zimbabwe cricket team) का नाम दर्ज है. जो तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलती है और अब तक कुल 3,70,215 रन बनाए हैं. जिम्बाब्वे टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Team) में टेस्ट, वनडे और टी20 समेत अब तक कुल 752 मैच खेले हैं.

इनमें से 155 टेस्ट में 1,11,114 रन बनाए हैं. वहीं 541 वनडे में मैच में कुल  2,30,752 रन बनाए हैं. जबकि जिम्बाब्वे टीम ने कुल 96 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28349 रन बनाए हैं. जिम्बाब्वे टीम के ये आंकड़े सिर्फ 29/01/2022 डेट तक के हैं.

8. श्रीलंका क्रिकेट टीम

Sri Lanka cricket team

इस सूची में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team) 8वें स्थान पर है. जिसने कई आईसीसी वर्ल्ड कप भी अपने नाम किए हैं.  एशियाई देशों में शामिल इस टीम ने अब तक तीनों प्रारूपों में कुल 1317 मैच खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Team) में कुल 7,16,898 रन बनाए हैं.

दरअसल अब तक इस टीम ने कुल 299 टेस्ट मैच में 3,03,122 रन बनाए हैं. वहीं श्रीलंका ने 870 एकदिवसीय मैचों में 3,71,622 रन बनाए हैं. जबकि इस टीम ने कुल 148 T20I मैच में 42154 रन बनाए हैं. श्रीलंकाई टीम के ये आंकड़े सिर्फ 29/01/2022 डेट तक के हैं.

7. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

South Africa cricket team

इस सूची में 7वां नाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) का आता है जिसने इंटरनेशनल स्तर पर एक अलग ही मुकाम कायम किया है. इस टीम ने हर प्रारूप में अपने आपको सर्वश्रेष्ठ साबित किया है. बात करें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस टीम के कुल रनों की संख्या की तो अफ्रीका ने 7,60,520 रन बनाए हैं.

तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका ने 1233 मैच खेले हैं. 448 टेस्ट मुकाबले में अफ्रीका ने कुल 4,36,387 रन बनाए हैं. वहीं 638 एकदिवसीय मैचों में इस टीम ने कुल 2,80,237 रन बनाए हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 147 टी20 मैच में कुल 43,896 रन बनाए हैं. टीम के ये आंकड़े सिर्फ इस 29/01/2022 डेट तक के हैं.

6. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

new zealand cricket team

इस सूची में छठे स्थान पर छोटा देश न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) का नाम दर्ज है. जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में बड़ी से बड़ी टीमों को करारी टक्कर ही नहीं दी है बल्कि जीत भी हासिल की है. न्यूजीलैंड टीम ऐसी टीमों में आती है जिसे सबसे बड़ा कॉम्पीटिटर माना जाता है. पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली इस टीम ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8,04,176 रन बनाए हैं.

कीवी टीम अब तक टेस्ट, ODI और T20I प्रारूप में कुल 1388 मैच खेले हैं. 453 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 4,31,155 रन बनाए हैं. 775 वनडे मैच में इस टीम ने  3,25,779 रन बनाए हैं. वहीं 160 T20I मुकाबले में कुल 47,242 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि ये आंकड़े सिर्फ 29/01/2022 डेट तक हैं.

5. पाकिस्तान क्रिकेट टीम

pakistan cricket team

इस सूची में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) 5वें स्थान पर काबिज है. पाकिस्तान टीम ने तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Team) में 8,88,732 रन बनाए हैं. इस टीम ने अब तक कुल 1566 मैच खेले हैं. जिसमें कई देशों के खिलाफ इस टीम ने 441 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 4,33,178 रन बनाए हैं. 936 एकदिवसीय मुकाबलों में पाकिस्तान ने 4,01,259 रन बनाए हैं.

वहीं 1992 में वनडे विश्व कप चैंपियन टीम ने अब तक 189 T20I मैच खेले हैं. क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में पाकिस्तान टीम ने कुल 54,295 रन बनाए हैं. ये आंकड़े 29/01/2022 तक के ही हैं.

4. वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम

west indies cricket team

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) का नंबर चौथे स्थान पर आता है. वेस्टइंडीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Team) की सबसे पुरानी टीमों में से एक है. जिसने अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल 1549 मैच खेले हैं और 9,52,195 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज ने अब तक 560 टेस्ट मैचों में 5,59,940 रन बनाए हैं.

वहीं 834 एकदिवसीय मैचों में दो बार एकदिवसीय विश्व कप चैंपियन ने 3,47,841 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज ने सबसे छोटे प्रारूप में 155 मैच खेलते हुए कुल 44,414 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि ये आंकड़े सिर्फ 29/01/2022 तक हैं.

3. भारतीय क्रिकेट टीम

indian cricket team

इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का नाम तीसरे पायदान पर आता है जो आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना एक अलग ही आयाम हासिल कर चुकी है. जिसका डंका पूरी दुनिया में बजता है और एक बड़े कॉम्पीटिशन के तौर पर देखी जाती है. भारत ने तीन प्रारूपों में कुल 1712 मैच खेले हैं और अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,57,033 रन बनाए हैं.

दो बार एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जीतने वीली टीम इंडिया ने कुल 560 टेस्ट मैच खेले हैं और 5,66,634 रन बनाए हैं. वहीं 999 वनडे में भारत ने 4,44,586 रन बनाए हैं. जबकि 153 T20I मैच खेलते हुए इस टीम ने 45,813 रन बनाए हैं. ये आंकड़े 29/01/2022 तक के हैं.

2. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

australia cricket team

इस टॉप-10 लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) का नाम दूसरे स्थान पर है जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल 13,17,221 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने तीनों प्रारूपों में कुल 1950 मैच खेले हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि कंगारू टीम 5 बार एकदिवसीय विश्व कप चैंपियंस का खिताब अपने नाम कर चुकी है. टेस्ट में 839, एकदिवसीय प्रारूप में 958 और 153 टी20 मैच खेले हैं.

क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में इस टीम ने कुल 8,52,190 रन बनाए हैं. वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 4,19,350 रन बनाए हैं. जबकि T20I में ऑस्ट्रेलिया के खाते में 45,681 रन दर्ज हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये आंकड़े 29/01/2022 तक के ही है..

1. इंग्लैंड क्रिकेट टीम

England Cricket team

इस लिस्ट में पहला बड़ा नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का आता है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Team) में कुल 13,93,480 रन बनाए हैं और इस सूची में शीर्ष बरकरार है. इंग्लैंड ने सभी प्रारूपों में कुल 1950 मैच खेले हैं. 1045 टेस्ट में अंग्रेजी टीम ने कुल 10,15,660 रन बनाए हैं.

761 एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड ने कुल 3,32,990 रन बनाए हैं. वहीं T20I में 146 मैचों में कुल 44,830 रन बनाए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये आंकड़े 29/01/2022 डेट तक के हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

indian cricket team australia cricket team Pakistan Cricket Team south africa cricket team England Cricket Team bangladesh cricket team west indies cricket team New Zealand cricket team Sri Lanka Cricket team zimbabwe cricket team